उदयपुर। कर्नाटक में दिगंबर जैन समाज के आचार्य कामकुमार नंदी जी की नृशंस हत्या के विरोध में जैन समाज लामबंद हो गया हैं। सकल जैन समाज के आह्वान पर गुरूवार को उदयपुर संभाग दोपहर एक बजे तक बंद रहेगा।
सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत ने बताया कि गुरूवार को सकल जैन समाज एक जुटता दिखाते हुए पूरे संभाग को बंद करवाया जाएगा। अनिल नाहर ने बताया कि इस जैन समाज की हत्या करना एक दुखद घटना हैं। इस घटना के बाद पूरे जैन समाज में आक्रोश व्याप्त हैं।
राजकुमार फत्तावत ने कहा कि दोपहर एक बजे तक बंद के बाद सकल जैन समाज की और से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कर्नाटक मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। भारतवर्षीय 18000 दशा हुमड़ दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष दिनेश खोड़निया ने बताया कि जैन समाज के संत ही सुरक्षित नहीं है तो जैन समाज के लोग कैसे सुरक्षित होगें। ज्ञापन में हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने तथा जैन साधुओं को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की जाएगी।