उदयपुर। मानसून में लगातार हो रही बारिश के कारण छोटा मदार तालाब भी छलक गया है। छोटा मदार छलकने से अब थूर की पाल की ओर पानी की आवक शुरू हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में मदार में एक इंच बारिश दर्ज की गई। सोमवार दिनभर तेज गर्मी और उमस का माहौल बना रहा और तेज गर्मी से लोग परेशान होते रहे।
जिले में लगातार कई दिनों से हो रही रूक-रूक के बारिश के कारण तालाबों और नदियों के कैचमेंट में पानी की आवक बनी हुई है। रविवार को भी जिले में खंड बारिश हुई, जिससे गांवों में स्थित कई तालाब लबालब होने को र्है। इसके साथ ही लगातार बारिश से बड़ा मदार से पानी की आवक के कारण छोटा मदार तालाब भी छलक गया है। पाल से अब पानी ओवरफ्लो होकर गिरने लगा।
21 फीट भराव क्षमता वाले छोटा मदार तालाब का पानी भी मदार नहर होकर सीधे फतहसागर झील में जाता है। थूर की पाल की ओर आवक शुरू हो गई है। वहीं मदार नहर वेग पर चल रही है, जिससे फतहसागर पर पानी की आवक हो रही है। सोमवार की सुबह से उदयपुर में मौसम साफ है। सुबह से ही तेज गर्मी और उमस हो रही है। पिछले चौबीस घंटे में उदयपुर शहर के समीप मदार में करीब एक इंच बारिश हुई। बड़ा मदार तालाब तो पहले ही छलक गया जिसका पानी भी सीधे फतहसागर में समाहित हो रहा है। 13 फीट भराव क्षमता वाली फतहसागर झील में पानी बढ़ रहा है। यहां का जलस्तर 9.10 फीट हो गया। उदयपुर जिले में अब तक 6 जलाशय भर गए है
ये जलाशय ओवरफ्लो हो गए
भूज का नाका गोगुंदाद्ध, सोम पिकअप वियर ऋषभदेवद्ध, साबरमती कोटड़ा, जोगीवड़ कोटड़ा, मदार बड़ा उदयपुर, मदार छोटा उदयपुर।
चौबीस घंटे में यहां हुई बारिश
मदार 24, सेमारी 20, नाई 04, उदयपुर शहर 3 बारिश मिलीमीटर में