उदयपुर प्रवास पर आई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन सर्वेक्षण 2023 के अभियान का आगाज किया। राजे ने रंगनिवास इलाके में झाड़ू लगाकर मिशन के सर्वेक्षण का आगाज किया।
इस मौके पर नगर निगम महापौर जी एस टांक, उप महापौर पारस सिंघवी, नगर निगम के पार्षद और क्षेत्र के कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहे। राजे ने उदयपुर को प्रदेश की नाक बताते हुए कहा कि इसको साफ और स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। शहर की सफाई व्यवस्था पर बोलते हुए वसुंधरा ने कहा कि मुझे यहां गुलाबचंद कटारिया की कमी महसूस हो रही है। अगर वह होते तो व्यवस्थाएं ओर भी दूरस्थ और बेहतर होती। इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि आगामी चुनाव में भी हम गुलाबचंद कटारिया को मिस करेंगे।