शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में दो दिन की बढ़ोतरी की हैं। अब राजस्थान में 24 जून की जगह 26 जून से स्कूल शुरु होंगे।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने शिक्षा सत्र 2022-23 शिविरा पंचांग में आंशिक संशोधन के आदेश जारी किए हैं। आदेश जारी करते हुए बताया कि ग्रीष्म अवकाश की अवधि को 25 जून तक बढ़ा दिया है। वहीं, विद्यालय 26 जून से प्रारंभ होंगे।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक 24 तारीख को शनिवार है और 25 जून को रविवार है, इसलिए 26 जून से नया सत्र शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं। पहले जारी हुए शिविरा पंचांग के मुताबिक स्कूल 24 जून से खुलने थे, लेकिन इसमें अब बदलाव किया गया है।