उदयपुर जिले की पहाड़ा थाना पुलिस पर हमला कर पुलिस जीप छीन कर फरार होने वाले आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। 30 मई को हुई इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा विभिन्न टीमों का गठन किया गया। टीमों ने मिलकर मुख्य आरोपी गोविंद और मंशाराम सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
आपको बता दे कि 30 मई को गोविंद को पकड़ने गई पहाड़ा थाना पुलिस के जीप ड्राइवर पर हमला कर आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस टीम पर किए गए हमले में तकरीबन एक दर्जन बदमाश शामिल थे, ऐसे में लगातार तलाश करने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी गोविंद और उसके भाई मंशाराम के साथ हमला करने वाले दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी लगातार जंगलों में भाग रहे थे ऐसे में पुलिस भी लगातार जंगलों में इनका पीछा कर रही थी और मंगलवार को सफलता हाथ लगी।
एसपी भुवण भूषण यादव ने बताया कि इस घटना से अपराधियों के हौसले बुलंद हो सकते थे, ऐसे में पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती थी और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ना जरूरी था। ऐसे में टीमों का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि अभी भी तीन से चार आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मंशाराम पर पोक्सो एक्ट में मुकद्मा दर्ज है। ,