विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उदयपुर जिले में सोमवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं शहर में भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।इसी कड़ी में उदयपुर के ऑक्सीजन हब गुलाब बाग में स्थित बर्ड पार्क में वन विभाग की ओर से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।
डीसीएफ शैतान सिंह देवड़ा ने बताया की विश्व पर्यावरण दिवस की इस बार की थीम प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के लिए वैश्विक प्रयास रखी गई है। प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग को कम करने और आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम हुआ। जिसके अंतर्गत इको ट्रेल, पेंटिंग, क्विज प्रतियोगिता, एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम में सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में सभी प्रेतियोगिताओ के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।