राजस्थान कॉउसिल ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से गुरुवार को कक्षा 5वीं का रिजल्ट जारी कर दिया हैं। राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने बीकानेर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट घोषित किया। इस साल 5वीं बोर्ड के परिणाम में 97 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए। 14 लाख स्टूडेंट्स के इस रिजल्ट में किसी को भी फेल घोषित नहीं किया गया है।
स्टूडेंट्स राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट ग्रेडिंग सिस्टम से घोषित हुआ है। जो स्टूडेंट्स 86 पर्सेंट से 100 पर्सेंट तक लेकर आएंगे उन्हें ए ग्रेड दिया गया है। वहीं 71 से 85 प्रतिशत तक बी ग्रेड, 51 से 70 पर्सेंट पर सी ग्रेड और 33 से 69 प्रतिशत लाने पर डी ग्रेड और इससे कम अंक लाने पर ई ग्रेड दिया गया है। ई ग्रेड लाने वाले स्टूडेंट्स तुरंत प्रमोट नहीं होंगे, बल्कि उन्हें सप्लीमेंट्री एग्जाम देना होगा। सप्लीमेंट्री में भी पेपर क्लियर नहीं होने के बावजूद उन्हें क्लास 6th के लिए प्रमोट कर दिया जाएगा।
बता दे कि राजस्थान बोर्ड ने 5वीं, 8वीं, 12वीं (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम) बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अब 10वीं क्लास के छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। आरबीएसई जून में ही राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है।