राजस्थान में ख्वाजा की नगरी के नाम से मशहूर अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 31 मई को दौरा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 बजे वायुसेना के बोइंग विमान से किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेगे। किशनगढ़ एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर के जरिए दोपहर 3:35 बजे पुष्कर पहुंचेगे।
पुष्कर में जगत पिता ब्रह्माजी के मंदिर में पहुंच कर दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। 20 मिनट दर्शन करने के पश्चात हेलीकॉप्टर से कायड़ विश्राम स्थली पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 4:40 बजे सभा स्थल पर पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी जनसभा को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर से किशनगढ़ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। शाम 7 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
यह तो था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अजमेर यात्रा का कार्यक्रम। बताया जा रहा हैं कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा में 1 किलोमीटर की झांकिया होंगी। इन झांकियों में 9 साल के दौरान जो देश के लिए और देश की जनता के लिए जो परियोजनाएं भाजपा की ओर से लागू की गई हैं उनकी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कहा जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान मोदी जहां-जहां जाएंगे उन्हें वहां इन झांकियों की झलक नज़र आएंगी।
सवाल यह उठता हैं कि पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान जिन योजनाओं और परियोजनाओं की झांकियां लगाई जा रही हैं क्या उन योजनाओं में नोटबंदी का भी जिक्र होगा। या फिर इन प्रदर्शनी में केवल राष्ट्रीय योजनाएं ही नज़र आएंगी।
एक सवाल यह भी उठता है कि राजस्थान में विधानसभा के चुनाव आने वाले हैं ऐसे में बीजेपी के लिए राजस्थान में सीएम का चेहरा कौन होगा?
जो अहम मुद्दा है वो यह है कि पीएम मोदी के हर महीने राजस्थान आने के बाद क्या उनके चेहरे पर ही विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा या फिर चुनाव से ठीक पहले कोई नई तस्वीर सामने आ जाएगी।
कर्नाटक हार के बाद पीएम मोदी की तैयारी राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर साफ दिखाई दे रही हैं। इसलिए पीएम हर महीने राजस्थान का रुख कर रहे हैं। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में पीएम मोदी राजस्थान में विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव पर भी नज़र बनाए हुए हैं।
बता दे कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम से अजमेर के आसपास की 8 लोकसभा सीटों को फोकस कर रही है। अजमेर, नागौर, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, पाली, भीलवाड़ा, राजसमंद और टोंक लोकसभा क्षेत्र हैं। बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा इन जगहों से ज्यादा से ज्यादा भीड़ लाने की संभावना हैं।