उदयपुर शहर के केन्द्रीय कारागृह में उस समय हड़कंप मच गया जब एसपी विकास शर्मा के निर्देश पर पुलिस की 10 टीमों ने एक साथ छापेमार कार्यवाही की। पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान केन्द्रीय कारागृह से कई अवांछित वस्तुएं मिली।
इस कार्यवाही के बाद एडिशनल एसपी सिटी मंजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को केन्द्रीय कारागृह में लगातार संदिग्ध गतिविधियों के संचालित होने की सूचनाए मिल रही थी। इस पर बुधवार को इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। कार्यवाही के दौरान पुलिस को कारागृह के अंदर से 2 मोबाइल एक सिम और 30 ग्राम गांजा जब्त किया। पुलिस की कार्यवाही से केन्द्रीय कारागृह में कैदियों के बीच हडकंप मच गया। इस कार्यवाही के बाद सूरजपोल थाने में दो अलग—अलग प्रकरण दर्ज किए गए है। अब सूरजपोल थाना पुलिस इस मामले में आगे कार्यवाही करेगी।