उदयपुर में जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर निकलने वाली भगवान जगदीश की रथ यात्रा इस बार 20 जून को निकलेगी। इस रथयात्रा की तैयारिया शुरू हो गई हैं। करीब एक महीने पहले शुरू हुई रथयात्रा की तैयारियों के तहत सबसे पहले रथ को सजाने और संवारने का कार्य शुरू किया गया हैं।
श्री रथ समिति अध्यक्ष राजेन्द्र श्रीमाली ने बताया कि रजत रथ के मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। वहीं रथ की साफ सफाई की जा रही है। रथ यात्रा को लेकर पूरे शहर में उत्साह होता है और इसमें हजारों की संख्या में भक्त भाग लेते है। रथ के मरम्मत के बाद उसे फिर से मंदिर के उपरी भाग में रखा जाएगा और मोर्हत के अनुसार रथ को मंदिर के नीचे उतारा जाएगा। करीब ढाई दशक से निकल रही यह शोभायात्रा दिनों दिन भव्य होती जा रही है। समिति के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि समय के अनुसार रथ में लगी चांदी को भी बढाया गया है। वर्तमान में जो रथ बना हुआ है उसमें करीब 90 किलों चांदी हैं। उन्होंने बताया कि इस रथ यात्रा को लेकर लोग वर्ष भर इंतजार करते है। चौहान हेण्डीक्राफ्ट की और से किए जा रहे कार्य को पूरा होने में करीब 10 से 15 दिन का समय लगेगा।