हेरिटेज और वेडिंग डेस्टिनेशन के नाम से मशहूर उदयपुर में अब पर्यटक वाइल्ड लाइफ  टूरिज्म का भी रोमांच ले सकेंगे 

शहर से  50 किमी दूर जयसमंद  सेचूंरी में 22 मई से लेपर्ड सफारी शुरु होगी  

सफारी के लिए गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है

सेंचुरी में सैर के लिए प्रति व्यक्ति 130 टिकट, 300 रुपए  व्हीकल चार्ज और 2500 जीप  किराया लगेगा 

सेंचुरी में 14 किमी और 23 किमी के 2 ट्रैक बनाए  गए हैं

जीप में अधिकतम 6 लोग बैठ सकेंगे, पर्यटक ऑनलाइन भी टिकट बुक करा सकते हैं

जयसमंद सेंचुरी में तेंदुए, सियार, चीतल, गीदड़, चिंकारा और कई वन्यजीव नज़र आएंगे