राजस्थान में आगामी चुनावों को देखते हुए विपक्ष अब सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रही है। ऐसे में विपक्ष के नेताओं का बार-बार राजस्थान की ओर आना साफ संकेत देता हैं आगामी चुनाव को लेकर भाजपा तैयारियों में जुट गई हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी 10 मई को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने शुक्रवार का ऐलान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को सिरोही जिले के आबू रोड पर एक जनसभा करेंगे। पीएम नाथद्वारा श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे। वहीं पीएम मोदी नाथद्वारा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद ब्रह्माकुमारी और आबू रोड़ पर विशाल जनसभा का आयोजन भी किया जाएगा। आपको बता दे कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बाकी हैं ऐसे में पीएम मोदी का राजस्थान का यह तीसरा दौरा होगा।