सिटी पैलेस अपनी महलनुमा इमारतों और  पैलेस के अंदर बने  लोकप्रिय महल,  संग्रहालय, विलास और  जनाना महल  के कारण प्रसिद्ध है

image Source : Udaipur blog

 इस शाही महल का निर्माण तब हुआ था,  जब महाराणा उदय सिंह ने उदयपुर में अपने राज्य  की राजधानी स्थापित  की थी

Caption

image Source : Udaipur blog

महाराणा उदय सिंह द्वितीय ने अपने नए राज्य के लिए इस महल को चुना क्योंकि यह स्थान सभी तरफ से जंगलों, झीलों और अरावली पहाड़ियों से सुरक्षित था

image Source : Udaipur blog

इस महल में कई गुंबद,  आंगन, गलियारे,  कमरे,  मंडप, टावरों  और  हैंगिंग गार्डन हैं  जो इसकी  सुंदरता बढ़ाते हैं

image Source : Udaipur blog

एंटीक फर्नीचर,  सुंदर पेंटिंग और सजावटी टाइल का  काम महल  के अंदरूनी  हिस्से की शान बढ़ाते  हैं

image Source : Udaipur blog

सिटी पैलेस के  परिसर में अद्भुत 11 महल भी बने  हुए हैं   जो कि बेहद  आकर्षित  हैं

image Source : Udaipur blog

सिटी पैलेस सुबह 9:30 बजे से लेकर रात को 9 बजे तक खुला रहता है

image Source : Udaipur blog

सिटी पैलेस में एक महल ऐसा है जो डेस्टीनेशन वेडिंग के लिए जाना जाता है

image Source : Udaipur blog

जनाना महल उदयपुर सिटी पैलेस का ही एक प्रमुख हिस्सा है, देश के कई अरबपति रॉयल  वेडिंग के लिए जनाना महल की बुकिंग कराते हैं

image Source : Udaipur blog

उदयपुर सिटी पैलेस जाने के लिए अक्टूबर से मार्च तक का समय अच्छा है

image Source : Udaipur blog

आप भी दोस्तों और फैमिली के साथ कोई ट्रिप प्लान कर रहे है तो सिटी पैलेस में अच्छा समय गुज़ार सकते हैं

image Source : Udaipur blog