फोर्ब्स एडवाइजर ने अप्रैल में सैर के लिए देश के बेहतरीन 8 शहरों में उदयपुर का नाम अपनी लिस्ट में शामिल किया है

यह खूबसूरत शहर अपने शानदार किलों, मंदिरों, खूबसूरत झीलों, महलों, संग्रहलायों के कारण प्रसिद्ध हैं

यह शहर वेंडिंग डेस्टिनेशन ही नहीं बल्कि बेजनेस हब के लिए भी एक अच्छा विकल्प

सुव्यवस्थित कानून और व्यवस्था अच्छी होने के कारण पर्यटकों के लिए यह शहर पहली पसंद बन गया हैं  

इस महीने 26 दिनों में चौथी बार इस शहर को अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल मैग्जीन ने अपनी सूची में शामिल किया है

4 अप्रैल को ट्रेवल पोर्टल ट्राइंगल ने 7 जगहों में से लेकसिटी की फतहसागर और पिछोला लेक को दूसरे व तीसरे नंबर पर रखा था

20 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय बिजनेस मैग्जीन फोर्ब्स ने घूमने के लिए 23 बेस्ट लोकेशन में उदयपुर का नाम शामिल किया था

24 अप्रैल   ट्रैवल पोर्टल 'प्लेनेट डी' ने उदयपुर को विश्व के 17 रोमांटिक शहरों में चौथा स्थान दिया था