– जिस तरह से मार्किंग की है उससे दो वाहनों को एक साथ निकलने में भी होगी परेशानी
– यूडीए को सडक़ चौड़ा कर फिर से करनी चाहिए मार्किंग
उदयपुर। नगर विकास प्रन्यास की ओर से शोभागपुरा 100 फीट रोड़ पर जूडियों शोरूम के सामने बनाए जा रहे नवीन चौराहा अभी बना भी नहीं है उससे पहले ही यहां की सडक़ संकरी हो गई है। यूडीए ने चौराहे को लेकर जो मार्किंग की है, उससे लग रहा है कि यह चौराहा काफी चौड़ा बनेगा, जिससे इसके दोनों की ओर सडक़े काफी संकरी होगी और यहां से निकलने वाले वाहन चालको को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

जानकारी के अनुसार शोभागपुरा 100 फीट रोड़ पर जूडियों शोरूम के पास में यूडीए की ओर से एक नया चौराहा बनाया जाना प्रस्तावित है और इस चौराहे पर वर्तमान में काम भी शुरू कर दिया है। यूडीए ने प्राथमिक तौर पैंसिल डिवाईडर लगाकर एक बार इसे चौराहे का रूप देने का प्रयास किया है और चौराहे के विस्तारीकरण का काम शुरू कर दिया है पर जिस तरह से यूडीए ने यहां पर पैंसिल डिवाईडर लगाकर मार्किंग की है, उससे लग रहा है कि यह चौराहा जरूरत से ज्यादा चौड़ा बनाया जा रहा है क्योंकि अभी जिस तरह से पैंसिल डिवाईडर लगाकर मार्किंग करने के बाद जो सडक़ बची है वह काफी संकरी है और एक साथ दो चौपहिया वाहन नहीं निकल सकते है और यदि इसी तरह से चौराहा बना तो आने वाले समय में यह चौराहा यातायात समस्या के समाधान की जगह एक नई समस्या बन सकता है। यूडीए के अधिकारियों को चाहिए कि चौराहा उतना ही चौड़ा बनाया जाए कि एक साथ दो चारपहिया वाहन निकल सकें तभी इस चौराहेे की सार्थकता साबित होगी।

अतिक्रमण हटाकर रास्ते चौड़े करना जरूरी
यदि यह चौराहा इतना ही चौड़ा बनाना जरूरी है तो यूडीए को चाहिए कि वह इस चौराहे के चारों तरफ के अतिक्रमण को हटाकर सडक़ चौड़ी करे। एक तरफ तो जूडियों का शोरूम है और यहां पर आने वाले लोग अपनेे वाहनों को सडक़ पर ही पार्क कर देते है, जिससे अपने आप ही चौरारा संकरा हो रहा है और लोगों को परेशानी हो रही है। शोभागपुरा की ओर से आने वाले रोड़ पर एक शोरूम ने काफी हद तक सडक़ पर प्लेटफार्म बना रखा है, जिसे यूडीए को अधिग्रहित कर यहां पर भी सडक़ को चौड़ा करना होगा। इसके साथ ही आरके सर्कल की ओर से रोड़ जो इस चौराहे से होकर शोभागपुरा की ओर जाएगा वहां पर एक बिल्डिंग आने के कारण बोटलनेक बन रहा है। ऐसे में यूडीए को इस बिल्डिंग के आगे के कुछ हिस्से को अधिग्रहित कर बोटलनेक समाप्त करना होगा तभी जाकर इस चौराहे की सार्थकता साबित होगी।
इस कारण जरूरी भी है यहां चौराहा बनाना
यहां पर चौराहा बनाना इस कारण से भी जरूरी है कि यहां पर आरके सर्कल की ओर आ रही रोड़ आकर मिल रही है और यूनिवसरसिटी रोड़ से इस रोड़ पर प्रवेश से लेकर शोभागपुरा सर्कल के बीच में एक भी चौराहा नहीं है। ऐसे में इस चौराहे के बनाया जाना जरूरी है। इससे इस रोड़ पर कुछ जानलेवा कट है जो बंद हो जाएंगे और आए दिन जो यहां पर दुर्घटनाएं हो रही है वह नहीं होगी।




