उदयपुर। हिरणमगरी थाना पुुलिस ने पैट्रोल पंप पर गए एक सफाई कर्मचारी पर चाकू से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर घायल करने में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी के अनुसार लेखराज पुत्र सुखलाल नकवाल निवासी भोपा मगरी आजाद नगर सेक्टर 3 ने रिपोर्ट दी कि 2 जून को शाम 8 बजे मुझे एक परिचित ने सूचना दी कि आपका लडका हरिश नकवाल जो कि गाडी से पेट्रोल डलवाने सेक्टर 3 के पेट्रोल पम्प पर गया था। पैट्रोल भराकर जैसे ही वो निकला पीछे से एक स्कोर्पियो ने पीछे से टक्कर मारी और एक और स्वीफ्ट कार भी थी।

कार से रितिक चौहान, प्रवीण सालवी, विक्की, ऋषभ गुर्जर व अन्य 8-10 जनो चाकू से हमला कर दिया व मारपीट की, जिससेक उसके शरीर पर गंभीर चोट आई है, जिससे मेरे पुत्र हरिश को स्थानीय लोगो ने कनक हॉस्पीटल घायल अवस्था में भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस प्रकरण में जांच करते हुए पुलिस टीम ने बदमाशो का पीछा किया।
पुलिस टीम ने जयपुर तक बदमाशों का पीछा करते हुए अंबामाता थाने के हिस्ट्रीशीटर ऋतिक जीनगर पुत्र अशोक कुमार जीनगर निवासी नीमच माता स्कीम देवाली अंबामाता, भुपालपुरा थाने के हिस्ट्रीशीटर प्रवीण सालवी पुत्र वेणीराम सालवी निवासी सुभाषनगर गली नम्बर 3 भुपालपुरा, ऋषभ गुर्जर पुत्र रामचन्द्र गुर्जर निवासी नीमच माता स्कीम देवाली, आयुष्मान सिंह उर्फ विक्की पुत्र गब्बर सिंह निवासी सुभाषनगर गली नम्बर 3 भुपालपुरा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी हिस्ट्रीशीटर ऋतिक जीनगर व हिस्ट्रीशीटर प्रवीण सालवी ने पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए भागे और एक खाई में कूद गए, जिससे दोनो के पैरों पर चोंटे आई है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।