राजस्थान के वागड क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस को टक्कर देने वाली बाप पार्टी को उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने लूटेरी गैंग बताया है। रावत ने सोमवार को उदयपुर में प्रेस कांफ्रेस के दौरान एक पत्रकार के सवाल पर भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) को भ्रम फैलाने की पाटी बताते हुए बेईमानी के मामले में इतिहास रचने की बात कही। रावत यहीं पर नहीं रूके उन्होंने कहा कि बाप पार्टी के एक विधायक के रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद तो इन्होंने बेईमानी का इतिहास रच दिया। रावत ने सोमवार को उदयपुर में अपने एक साल के कार्यकाल और 8 जून को होने वाले संवाद कार्यक्रम विकसित भारत 2047 को लेकर पत्रकार वार्ता की।
यहां पर उन्होंने सबसे पहले संवाद कायक्रर् की रूप रेखा और पत्रकारों से भी सुझाव आमत्रिंत किए। इसके बाद डॉ. रावत का पूरा फोकस BAP पार्टी पर रहा। एक षडयंत्र है जो बाहरी तत्वों से प्रेरित है। हिंदू समाज, जनजाति समाज, क्षेत्र का विकास, शिक्षा, महिलाओं की गरिमा, युवाओं को आगे बढ़ने की ताकत सबको रोकता हुआ मालूम होता है। सांसद ने कहा कि ये लोग पत्थरबाज बना रहे है। आदिवासी हिंदू नहीं है ऐसा नेरेटिव फैला रहे है। वो अंग्रेजों और पादरी वेरियर एल्विन का बिछड़ा हुआ, छूटा हुआ नेरिटेव है उसे आगे बढ़ा रहे है। सांसद ने कहा कि ये पूरी तरह से फ्रॉड है, लूटेरी गैंग है, गैंग की वजह से ये काम कर रहे है।

बांसवाडा सांसद राजकुमार रोत पर साधा निशाना
उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने एक बार फि बांसवाडा—डूंरगपूर सांसद राजकुमार रोत को आडे हाथो लिया है। रावत ने कहा कि सांसद राजकुमार रोत संसाधन और पैसे लेकर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद उनके दूसरे विधायक, प्रधान, सरपंच से वसूली करवा रहे है। इनका एक नमूना सामने है कि बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल रिश्वर लेते पकड़े गए हैं मुझे लगता है उन्होंने बेईमानी का इतिहास रचा है।

पादरी वेरियन एल्विन का डॉ. रावत ने दिया उदाहरण
प्रेस कांफ्रेस में पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते रावत ने कहा कि किताबे, शोध और अनुसंधान बताते है कि पादरी वेरियर एल्विन को नेहरू ने अपना सलाहकार बनाया था। संस्कृति को हानि पहुंचाने के लिए जो काम किया जा रहा है वह पूरी तरह अराष्ट्रीय है। भारत के लिए लेाकतंत्र के लिए सही नही है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक सवाल पर सांसद ने कहा कि इस विषय पर केवल वोट की राजनीति नहीं हो। इसमें देश पहले होना चाहिए। कांग्रेस और उनके कुछ साथी वो अपना नेरेटिव बढ़ाने के लिए वह सब कुछ भूल जाते है कि देश सबसे पहले है, देश की सुरक्षा किमती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ लोग अपने वोट बैंक काम करने के लिए ऐसा नेरेटिव देते है जैसा पाकिस्तान के लोग बोल देते है। उनकी सोच को ठीक करना चाहिए जिस प्रकार ओरिजनल कांग्रेस हुआ करती थी वैसा होना चाहिए हैं। सांसद ने कहा कि इन्होंने गांधी को भी छोड़ दिया और गांधीयन मैथड को भी छोड़ दिया और परिवार की पार्टी बनकर रह गई और केवल वोट बैंक के लिए काम करते है और भ्रम फैला रहे है।




