उदयपुर शहर पुलिस ने गोवर्धनविलास, सुखेर व हिरणमगरी थानो में अपहरण, हत्या का प्रयास तथा पिस्टल दिखाकर धमकाने के मामलें में फरार चल रहे एक कुख्यात बदमाश रोहित उर्फ आरडीएक्स को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि 21 अप्रैल पुलिस टीम को सूचना मिली की एक युवक देशी कटटा बेचने की फिराक में जोगी तालाब की पाल पर घूम रहा है। इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में एएसआई मनोहर सिंह, हैड कांस्टेबल भगवती लाल, प्रहलाद पाटीदार, कांस्टेबल दिनेश सिंह, अंकित सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, लोकेश रायकवाल की टीम मौके पर पहुंची तो एक युवक जोगी तालाब की पाल के पास बैठा हुआ नजर आया। जिसको पुलिस टीम में से एक जवान को सादी वर्दी में पिस्टल बेचने को लेककर बात की तो आरोपी युवक अवैध देशी कट्टा बेचने को तैयार हो गया। इस पर ईशारा करते ही पुलिस टीम ने इस युवक को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम रोहित निमावत उर्फ आरडीएक्स पुत्र दुर्गेश निमावत निवासी होली घाटी फलासिया, जिसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक देशी कट्टा मिला। जिसे गिरफ्तार किया गया। इस गैंग के सदस्य हनी निमावत उर्फ डोनेश के खिलाफ उदयपुर शहर के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, लोगों डराना-धमकाना, आर्म्स एक्ट, लूट ईत्यादी के 10 प्रकरण दर्ज है व अंश गहलोत के खिलाफ मारपीट, चोरी, डराना-धमकाना, लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट में कुल 8 प्रकरण दर्ज है।
अपने साथियों के साथ संगठित अपराध करता है आरोपी
पुलिस के अनुसार रोहित निमावत उर्फ आरडीएक्स अपने साथी हनी निमावत उर्फ डोनेश पुत्र मांगीलाल निवासी खटीकवाडा व अंश गहलोत पुत्र महेश गहलोत निवासी नाईवाडा धानमंडी के साथ मिलकर संगठित अपराध के रूप में काम करते हैं।
विरेन्द्र को निपटाने के ली थी पिस्टल
आरोपी की गैंग का विरेन्द्र निमावत निवासी खटीकवाडा हाथीपोल से विवाद चल रहा हैं। आरोपी ने पूर्व में विरेन्द्र निमावत पर तलवार व लट्ठ से हमला किया था। जिस प्रकरण में हनी निमावत उर्फ डोनेश व अंश गहलोत दोनों पूर्व में गिरफतार होकर वर्तमान में जेल में बंद है। आरोपी रोहित निमावत उर्फ आरडीएक्स को यह हथियार हनी निमावत उर्फ डोनेश व अंश गहलोत ने दिया था। आरोपी रोहित निमावत उर्फ आरडीएक्स अपने साथीयों के जेल चले जाने के बाद विरेन्द्र निमावत को मारने की नीयत से हथियार लेकर घूम रहा था।
तंगी के कारण पिस्टल बेचने घूम रहा था
आरोपी रोहित निमावत उर्फ आरडीएक्स के खिलाफ विभिन्न थानो में प्रकरण दर्ज होने के कारण सुखेर, हिरणमगरी व गोवर्धनविलास थाने की टीमें आरोप की सरगर्मी से तलाश कर रही थी, जिस कारण आरोपी इघर-उधर फरारी काट रहा था। आरोपी रोहित निमावत उर्फ आरडीएक्स यह अवैध हथियार बेचने की फिराक में जोगी तालाब क्षेत्र में घूम रहा था, जिसको पुलिस टीम ने पकड़ लिया था।