Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News

CRIME BULLETIN : अकेली महिलाओं से नथ और कान के लूट ले जाने में अंतर जिला गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार

– लूट का माल खरीदने वाले सुनार को भी किया चिन्हित
– भागते समय गिरने से एक आरोपी हुआ घायल

Banner

उदयपुर। डबोक व मावली पुलिस ने एक अंतर जिला लूट गैंग के 2 आरोपियों को करते हुए लुट व नकबजनी की 17 वारदातों का खुलासा किया है। ये लोग वृद्ध लोगो की नाक की नथ, कान के बालिया और गले का हार खींच के काट लेते थे। पुलिस ने लूट का माल खरीदने वाले सुनार को भी चिन्हित कर लिया है। आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिससे उसका वह घायल हो गया।

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि मोहनी बाई पत्नी लोगरलाल निवासी जुनावास डबोक ने मामला दर्ज करवाया कि 6 फरवरी को दिन में लगभग 2 बजे मैं व मेरे लडकी बदामी दोनो घर से खेत पर गेहू देखने के लिए गए। 3 बजे खेत से वापस घर पर आ रहे थे कि नाहर मगरा से जुनावास रोड उपस्वास्थ्य केन्द्र के पास दा लडके मोटरसाइकिल लेकर आए और मुझे रास्ते के लिए पुछा और एक लडका बाईक से नीचे उतरा और मेरे कान पहने हुए सोने के घाले खींच लिए, जिससे मेरे दोनो कानो से खून आ गया। मैं चिल्लाई तो मेरी लडकी बदामी दोडकर आयी व मुझे उठाया व उन लडको को पकडने कि कोशिश कि तो वो दोनो मेरे सोने के घाले लेकर भाग गए। इसी तरह लक्ष्मी बाई डांगी पत्नी नारायण लाल निवासी सालेरा कला हेमा वाला कुआं डबोक ने रिपोर्ट दी कि 12 फरवरी मैं मेरे खेत से लकडी लेकर वापस घर पर आ रही थी कि घर से थोडी दूर पहुंची, जहाँ पर पीछे से एक बाईक पर तीन आदमी आए और दो जने बाईक से नीचे उतरे मुझे चाकू दिखाकर धमकाकर कान के सोने के टोप्स गले में पहना सोने का लोकेट चाकू से काट कर ले कर भागे।

नान्दवेल गांव में राधी बाई पत्नी उदेलाल डांगी निवासी नांदवेल खेत से घर जा रही थी की उनको भी डरा धमका कर सोने की नथ लुट कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस प्रकरण में सहायक पलि अधीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया। थानाधिकारी मावली अशोक कुमार और डबोक हुकुमसिंह के नेतृत्व में टीम ने करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगालकर व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की धरपकड के लिए लगातार एक सप्ताह तक बाहर कैंप करते हुए प्रकाश पुत्र केसा मीणा निवासी दोवडिसा सलुम्बर और लख्मा उर्फ लक्ष्मण पुत्र पूनिया मीणा निवासी बेडावल फला कावडिया सलूम्बर को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने 3 वारदातों सहित लूट व नकबजनी की 17 वारदातों को स्वीकार किया है। आरोपी प्रकाश मीणा के खिलाफ लूट, नकबजनी, अपहरण, मारपीट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट सहित कई धाराओं में उदयपुर, सलूम्बर, राजसमंद में 5 प्रकरण दर्ज हैं। प्रकाश मीणा के खिलाफ लूट, नकबजनी, अपहरण, मारपीट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट सहित कई धाराओं में उदयपुर, सलूम्बर, राजसमंद में 5 प्रकरण दर्ज हैं।

रैकी करने के लिए बनते है मजूदर या लगाते है फेरी

पुलिस के अनुसार ये बदमाश लूट करने वाले स्थानों की रेकी करने के लिए उन स्थानो के आस-पास मजदरूी या फेरी का काम करते हुए वारदात करने वाले स्थान को चिन्हित कर वारदात को अंजाम देते है। वृद्ध एवं अकेली महिलाओं को निशाना बनाना, कान-नाक की नथ लूट कर शारीरिक नुकसान पहुंचना और धक्का दे कर भाग जाते है। बाइक पर सवार हो कर बुजुर्ग महिलाओं की रैकी कर चाकू दिखाकर डरा धमका कर महिलाओ ने पहने हुए गहने खुलवा देते है और बल प्रयोग करते हुए छिन कर ले जाते है। ये बदमाश वारदात करते समय रास्तों का चयन करते है जिस समय आम लोगो की आवाजाही कम हो और भागने में आसानी हो।

 

एमडीएमए के साथ एक युवक गिरफ्तार

उदयपुर। पुलिस ने अवैध रूप से एमडीएमए परिवहन करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम के साथ गश्त करते हुए अस्थल मंदिर, सूरजपोल, तोरण बावडी, उदियापोल, रेलवे स्टेशन रोड से गश्त करता हुआ रेल्वे कोलोनी रोड पर गए। जहां पर एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। युवक को रोकरक पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम मोहम्मद हुसैन उर्फ अय्या पुत्र मोहम्मद सज्जाद निवासी मस्जिद के पीछे हुसैनी चौक खांजीपीर सूरजपोल होना बताया। युवक की तलाशी में इसके पास 2.29 ग्राम एमडीएमए मिली। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

 

युवक से शादी कर गहने और जेवरात लेकर भागी दुल्हन

उदयपुर। एक महिला ने एक युवक से शादी कर मात्र 10 साथ रहकर गहने और जेवरात लेकर मौसा की मौत के बहाने फरार हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकंज खारोल पुत्र छोगालाल खारोल निवासी अरनिया कानोड ने रिपोर्ट दी कि मेरी शादी आज से करीब 9 साल पहले कमला कमला पुत्री भगवानलाल खारोल निवासी आमेट राजसंमद से हुई थी, जो आज से करीब 5 साल पहले किसी व्यक्ति के साथ भाग गई। कमला को हमारे ही गांव मांगीलाल पुत्र हिरालाल गुर्जर ने बेटी बना रखी थी। मेरी पत्नी भाग जाने के बाद मांगीलाल गुर्जर ने मेरी दूसरी शादी करवाने के लिए कई बार कहा।

20 जनवरी को मांगीलाल एक लडकी लेकर आया तथा मेरे से शादी करवाने की बात कही। इस लडकी का नाम ललिताबाई पुत्री सोहनलाल अग्रवाल निवासी घोडा पतला रतलाम मध्यप्रदेश होना बताया, जिसके साथ कैलाश देवड़ा पुत्र लालसिंह देवड़ा व सुनिल देवदा निवासी खेरखूटां शिवगड रतलाम व दिलखुश भाटी निवासी अम्बाव पीपलीमंडी व अन्य 2 व्यक्ति एक बोलेरो में आए जिन्हे मैं शकल से जानता हूँ। मेरे पिताजी व मेरे गांव के मांगीलाल के साथ 100 रुपये के स्टाम्प के ईकरार नामा से ललिताबाई व मेरी शादी हुई जिसमें ललिताबाई के सिक्योरिटी पेटे के तौर पर 1.50 लाख रूपए कैलाश देवड़ा ने प्राथी से लिए तथा अन्य खर्चा 30 हजार रूपए मैने खर्च किया।

मेरी पत्नी ललिताबाई करीब 10 दिन तो अच्छे से रही तथा बाद मे ललिताबाई ने मुझे बताया कि मेरे परिवार मे मौसाजी की मौत हो गई है, जिस पर मैं मेरे बच्चे व पत्नी को लेकर जावरा गया। जावरा मे मेरी पत्नी ललिताबाई ने स्नान का बहाना करके कही चली गई, जो अपने साथ मे घर की रकमे व कुछ रुपये भी लेकर चली गई जिनकी किमत करीब 1.50 लाख रूपए है। प्राथी ने काफी तलाश की परन्तु नहीं मिली। मांगीलाल व उसके सभी साथियों ने मिलकर मेरी षंडयंत्रपूर्वक शादी करवाकर रूपए व रकमें हडप लिए। रिपोर्ट पर प्रतापनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

रेस्टोरेंट से अवैध हुक्का बार पकड़ा
उदयपुर। दुर्गा नर्सरी रोड़ पर एक रेस्टोरेट में अवैध रूप से हुक्का बार चलाने पर पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक को गिरफ्तार किया है।
सूरजपोल थानाधिकारी रतनसिंह और डिएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नू ने बताया कि सूचना मिली कि दुर्गा नर्सरी रोड़ स्थित क्रिस्टल कैफे एण्ड रेस्टोरेंट पर अवैध रूप से शराब और हुक्का बार चलाया जा रहा है। इस सूचना पुलिस ने टीम ने दुर्गा नर्सरी रोड से द क्रिस्टल कैफ एण्ड रेस्टोरन्ट पर दबिश दी। जहां पर कुछ युवक हुक्का पी रहे थे और एक बड़ी स्क्रीन पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाईनल मैच देख रहे थे। पुलिस ने इस रेस्टोरेंट से 10 हुक्का व 9 बीयर और 2 शराब की बोतल तथा हुक्के के फ्लेवर बरामद कर संचालक विकास साहु पुत्र देवीलाल साहू निवासी भुपालवाडी धानमण्डी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

 

युवक की नृशंस हत्या कर लाश को जंगल में फेंकने में 2 आरोपी गिरफ्तार
– कुल्हाड़ी से गुप्तांग और एक पैर काटा

उदयपुर। एक युवक की नृशंस हत्या कर शव को जंगल में फैंकने में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्यारों ने युवक का गुप्तांग काट दिया और एक पैर काटकर फैंक दिया।


सायरा थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि 5 मार्च को बाबुराम पुत्र कानाराम गमेती निवासी खिचियो की वैरी भानपुरा सायरा ने रिपोर्ट दी की कि मेरा भाई कालुराम (35) मेरे घर पर ही रहता है। मै अपनी पत्नी व बच्चो के साथ मुण्डारा मे बावली का काम करता हूँ। आज से करीबन 10 दिन पूर्व मुझे मेरे काका के लडके कैलाश गमेती ने मुझे फोन करके बताया की तेरा भाई कालुराम घर से कही चला गया है। इस पर मैं मुण्डारा से मेरे घर आया व 3-4 दिन तक मेरे भाई कालुराम को आसपास में तलाशा लेकिन मेरा भाई कालुराम नही मिलने से मैं वापस मुण्डारा चला गया। 5 मार्च को सुबह 10 के लगभग मेरे भतीजे धन्नाराम ने मुझे फोन करके बताया की कालूराम की लाश खटा मातारा बिडे मे पड़ी है। जिसपर मैं मुण्डारा से आया व खट्टा मतारा बीडे मे जाकर देखा तो मेरे भाई कालूराम की लाश पडी थी। मेरे भाई का दाहिना पैर कटा था और मुहँ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रखा था। लाश 8-10 दिन पुरानी हो कीड़े पड़ चुके थे। मेरे भाई कालुराम की लोगों ने हत्या कर शव को फैंक दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश की। पुलिस ने सीडीआर के संदिग्ध नम्बरो के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की तो दो युवकों भूराराम पुत्र लालाराम गमेती निवासी खिचियों की वैरी भानपुरा सायरा, नोजाराम पुत्र नैनाराम गमेती निवासी खिचियों की वैरी भानपुरा सायरा को गिरफ्तार किया। आरोपियों से हत्या के बारे में पूछताछ की जा रही है।

 

1 किलो 126 ग्राम अफीम दूध के साथ दो गिरफ्तार व कार जब्त

उदयपुर। प्रतापनगर पुलिस ने 1 किलो 126 ग्राम अफीम दूध परिवहन करते हुए दो तस्करों को गिर$फ्तार करते हुए एक कार को जब्त किया है।


थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि दो युवक अवैध रूप से अफीम दूध परिवहन कर ले जा रह है। इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने 2 तस्कर सोहन लाल पुत्र गोपीलाल गुर्जर निवासी नान्दोली खुर्द वल्लभनगर, देवीलाल पुत्र शंकरलाल गुर्जर निवासी नान्दोली खुर्द वल्लभनगर को गिरफ्तार कर आरोपियों की कार से 1 किलो 126 ग्राम अवैध अफीम दूध बरामद किया गया। इस अफीम दूध की बाजार किमत 2 लाख रूपये है। आरोपी अफीम दूध खरीदकर पुलिस की नाकाबंदी से बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के रास्ते से होकर अफीम दूध बेचते है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.