डूंरगपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मकर संक्रांति के पर्व पर शहर के फौज का बडला घाटी मोहल्ले में दो समुदाय के युवकों के बीच विवाद हो गया। पतंगबाजी के दौरान युवकों में उपजा विवाद तनाव में बदल गया। माहौल बिगड़ने पर पुलिस एक्शन में आई और क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। हांलाकि मामला शांत करवाने के लिए पुलिस ने कुछ युवकों को भी डिटेन कर लिया गया है।
मकर संक्रांति के पर्व पर पतंगबाजी को लेकर हुआ विवाद तनाव में बदल गया। तनाव के बाद एक दूसरे पर दोनों समुदाय के लोगों ने आरोप लगाए। इससे घाटी, फौज का बडला इलाके में माहौल बिगड़ने लगा। सूचना पर कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल के साथ जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस के आते ही दोनों पक्षों के युवक भागने लगे। जिस पर पुलिस ने दोनो पक्षों के कुछ युवकों को डिटेन कर लिया।
वही लोगो के इकट्ठे होने से मोहल्ले में पुलिस तैनात कर दी गई। एएसपी, सदर थानाधिकारी हरेंद्र सौदा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वही देर रात तक पुलिस घाटी ओर फौज का बडला मोहल्ले में हंगामा करने वाले बदमाशो पर दबिश की कार्रवाई की गई।
बुधवार को फौज का बडला घाटी मोहल्ले में पूर्ण रूप से शांति रही लेकिन एतिहातन के वहां पुलिस बल तैनात कर रखा है ताकि किसी तरह का माहौल नहीं बिगड़े इसके अलावा वहां पर पुलिस के आला अधिकारी पूरी तरह से नजर बनाए रखे हुए है।