उदयपुर सीएमएचओ डॉ. शंकरलाल बामणिया का प्रतापगढ़ जिला हॉस्पिटल में बतौर उप नियंत्रक के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त शासन सचिव निशा मीणा ने यह आदेश जारी किया। इसके बाद उदयपुर में डॉ. अशोक आदित्य को सीएमएचओ बनाया जा सकता है। डॉ. अशोक आदित्य वर्तमान में आरसीएचओ है।
संयुक्त शासन सचिव ने अपने आदेश में लिखा कि सीएमएचओ डॉ.बामनिया के खिलाफ विभिन्न स्तरों से प्राप्त शिकायतों की जांच विचाराधीन है। डॉ. बामनिया सीएमएचओ पद पर रहते हुए वे जांच को प्रभावित कर सकते है। ऐसी संभावनाओं के चलते उनका ट्रांसफर किया जा रहा है। बता दे कि डॉ. बामणिया सीएमएचओ रहते एक या दो नहीं तीन अलग—अलग विवाद सामने आए थे। उसके बाद डॉ. बामणिया के साथ उनके ही विभाग के अधिनस्थ अधिकारियों द्वारा भी शिकायत की गई थी।
जांच क्या बाद फिर से बामणिया बन पाएगें सीएमएचओ
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त शासन सचिव निशा मीणा की ओर से जारी आदेश में शिकायतों के चलते ट्रांसफर करने का हवाला दिया गया है लेकिन जांच पूरी होने और उसके बाद अगर जांच दोषी नहीं पाए जाने पर फिर डॉ. बामणिया सीएमएचओ बन पाएगें या नहीं यह स्पष्ट नहीं किया गया है।