उदयपुर। देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदूषण को कम करने के कई प्रयास किए जा रहे है लेकिन बढ़ते प्रदूषण से छोटे शहर भी अछूते नहीं हैं। प्रदेश में राजधानी के बाद उदयपुर में भी प्रदूषण के बढ़ने से एक्यूआई 100 के पार चला गया हैं।
हांलाकि दिल्ली के एक्यूआई की बात करे तो वह 450 के पार है लेकिन उदयपुर का एक्यूआई भी 100 से अधिक होने से यहां के लिए यह अच्छे संकेत नहीं हैं। उदयपुर का एक्यूआई लेवल बढ़ने के बाद यहां पर प्रदूषण को रोकने की दिशा में कदम उठाने की जरूरत हैं। दिल्ली सहित आसपास कई शहरों में विजिबिलिटी कम होने की वजह से हाइवे पर हादसा होने की आंशका भी बढ़ गई हैं।
एक्यूआई लेवल को बढ़ने से रोकने के लिए जिम्मेदारों को उठाने को होगें ठोस कदम
अब तक देश के बड़े राज्यों या शहरो में प्रदूषण बढ़ने की बात सामने आ रही है लेकिन अब छोटे शहर भी अछूते नहीं हैं। प्रदेश की राजधानी के साथ लेकसिटी में एक्यूआई लेवल के बढ़ने से यहां के लोगों को चिंता सताने लगी है कि जिम्मेदारों का ध्यान इस और नहीं गया तो दिल्ली की तरह इस मौसम में घर से बाहर निकलने वाले लोगों को हर समय मास्क का उपयोग करना होगा। इस मौसम में एक्यूआई लेवल बढ़ने से सबसे ज्यादा छोटे बच्चे और बुजुर्गो को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।
उदयपुर में एक्यूआई लेवल बढ़ने से पर्यटन पर पड़ सकता है असर
दीपावली के बाद से उदयपुर में पर्यटकों की संख्या एकदम से बढ़ जाती है और दिसम्बर में पर्यटकों की संख्या अधिक होने से यहां की होटल्स व रिसोर्ट पूरी तरह से फुल होते हैं। खासकर नए साल की शुरूआत और बीत वर्ष को अलविदा कहने के लिए कई जगहों पर होने वाले जश्न में पर्यटकों के साथ—साथ शहरवासी भी पहुंचते है ऐसे में अगर उदयपुर में एक्यूआई लेवल बढ़ता है तो इसका असर पर्यटन पर भी पड़ सकता हैं।