– युवती ने व्हाट्स से सम्पर्क कर युवक को लिया अपने झांसे में
– एक बार शारीरिक संबंध बनाए और गिरोह के दूसरे सदस्यों ने युवती को परिवार की होना बताकर किया ब्लैकमेल
– गिरोह पूर्व में भी कई लोगों को बना चुका है अपना शिकार
उदयपुर। एक युवक को एक गिरोह ने एक युवती के माध्यम से हनी ट्रेप में फंसाया। इस युवती के साथ संबंध बनाने के बाद इस गिरोह के दूसरे सदस्यों ने इस युवती को अपने परिवार की सदस्य बताते हुए युवक के साथ मारपीट की और मुख्य आरोपी ने 6 लाख रूपए में सौदा करवाया।
मारपीट के दौरान युवक की हालत खराब हो गई और चिकित्सालय में दम तोड़ दिया।
पुलिस टीम ने इस गिरोह के महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
मामला भीण्डर थाना क्षेत्र का है। एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि 2 फरवरी को भीण्डर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तीन युवक एक युवक को कार में लेकर आए और चिकित्सालय कर्मचारियों को बताया कि दुर्घटना में यह घायल हो गया है। यह कहकर इस युवक को भर्ती करवाकर भाग गए।
बाद में जब चिकित्सकों ने चैक किया तो यह मृत निकला। इस पर पुलिस को बताया गया। मृतक की पहचान मदन मोहन उर्फ टोनी पुत्र कैलाश चन्द्र पाटीदार निवासी बडा राजपुरा के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि उसकी कानोड रेल्वे स्टेशन स्थित दुकान है, जहां पर 1 फरवरी को गया और रात को वापस नहीं आया।
मदनमोहन कभी कभी लेट होने पर दुकान पर ही सो गया होगा। दूसरे दिन 2 फरवरी को 9 बजे मदनमोहन की पत्नी रश्मि के नम्बरों पर मदनमोहन के फोन से फोन आया व फोन करने वाले ने कहा कि मदन मोहन भीण्डर हॉस्पीटल में है।
इसके बाद फोन बन्द कर दिया। पुलिस ने परिजनों की हत्या का मामला दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. प्रियंका व डिप्टी रविन्द्रप्रतापसिंह के निर्देशन में थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर के नेतृत्व में कानोड़ थानाधिकारी मनीष कुमार खोईवाल, हैड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल जालिम सिंह, सचिन, जसवंत, हिंगलाजदान, रिंकू राम, मोहम्मद ईसुब, नेतराम गुर्जर, लोकेश रायकवाल, महिला कांस्टेबल जयेन्द्र कुंवर, पूजा की टीम ने जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने जांच शुरू की और मृतक के फोन की डिटेल निकाली तो पुलिस को शंका हुई कि यह मामला हनी ट्रेप का होना सामने आया। इस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी मालिक रतनसिंह को पकड़ा और पुलिस ने इससे पूछताछ की तो उसने बताया कि मृतक मदनमोहन उर्फ टोनी को राजे, पुष्पेन्द्र, रतन सिंह ने एक युवती अंजू उर्फ हिना के माध्यम से हनी ट्रेप में फंसाया और पैसों की वसूली के लिए मारपीट की थी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी मुख्य मार्गो को छोड कच्चे रास्ते के माध्यम से राजस्थान से बाहर मध्यप्रदेश एंव गुजरात की तरफ चले गए।
इस पर पुलिस टीम ने राजू उर्फ राजमल पुत्र बालू गुर्जर निवासी किशन करेरी डूंगला, पुष्पेन्द्र सिंह उर्फ पप्पी पुत्र निर्भय सिंह सिसोदिया निवासी अरथला डंूगला, रतन सिंह उर्फ रतन पुत्र किशनसिंह देवडा निवासी देवीपुरा डंूगला, अनीश पुत्र मोहम्मद हाफीज निवासी कन्नौज भदेसर, अंजू उर्फ हिना पत्नी शिवसिंह भिलाला निवासी देवनारायण कॉलोनी जीरापुर राजगढ मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पैसा वसूलने के लिए मारपीट करना स्वीकार किया है।