उदयपुर। जिले के गोगुंदा क्षेत्र की मोड़ी ग्राम पंचायत के राजस्व गांव छिपाला में सोमवार रात करीब 12 बजे तेंदुए ने दो घरों में हमला कर दिया।
इस हमले में कई बकरिया घायल हो गई वहीं दूसरी और तेंदुआ अपने साथ एक बकरी और बकरे को ले गया। ग्रामीणों की माने तो तेंदुआ देर रात दो अलग—अलग घरों में घुसा।
रमेश सिंह और केसर सिंह के घर से एक बकरी और बकरे को उठा ले गया साथ ही अन्य बकरियों को घायल कर दिया। यहां पर दो तेंदुए के एक साथ हमला करने की बात सामने आ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से क्षेत्र में पैंथर की आवाजाही बनी हुई है।
मोडी उपसरपंच प्रहलाद सिंह झाला और छिपाला के दीपक सिंह परमार ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी। इस पर वन विभाग के रेंजर रवि माथुर ने बताया कि घटना की जानकारी ग्रामीणों से मिली हैं। मौके की जांच कर रिपोर्ट बनाई जाएगी एवम सरकार द्वारा नियमानुसार मुआवजा का जो प्रावधान है वो दिलवाया जाएगा।
साथ ही उन्होंने बताया की तेंदुए के मूवमेंट के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी।