उदयपुर। द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सीए फाइनल एवं सीए इन्टरमिडिएट नवम्बर 2023 की परीक्षा के परिणाम घोषित किये गये, इसमें बड़ाला क्लासेज के 117 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।
संस्थान निदेशक सीए राहुल बडाला ने बताया कि उदयपुर से सीए इन्टरमिडिएट की परीक्षा में तनिशा कुदाल ने 543 अंक, प्रियांश मुंदड़ा ने 533 अंक, कार्तिक चण्डालिया ने 488 अंक, गार्गी मूंदड़ा ने 472 अंक, हिम्मत सिंह राजपूत ने 472 अंक, निर्वाण पटवा ने 460 अंक, प्रियांश खमेसरा ने 452 अंक, स्नेहा भानावत ने 451 अंक हासिल कर सर्वोच्च रैंकिंग में स्थान प्राप्त किया। अखिल भारतीय स्तर के 9.73 प्रतिशत के मुकाबले बड़ाला क्लासेज का दोनों ग्रुप उत्तीर्ण प्रतिशत 61 रहा।
बड़ाला क्लासेज के निदेशक सीएमए सौरभ बड़ाला ने बताया कि अन्य उर्त्तीर्ण विद्यार्थियों में समर्थ सिंह छाबरा ने 447 अंक, सेजल वागरेचा ने 440 अंक, कशिश बाबेल ने 435 अंक, राज मिंडा ने 435 अंक, असद अहमद ने 425 अंक, भव्या जैन व साक्षी राणावत ने 421 अंक, गौतम बापना ने 418 अंक, नेहा अग्रवाल ने 416 अंक, फैजा राज ने 414 अंक, अदिति भण्डारी ने 412 अंक, दिशान्त बड़ाला ने 410 अंक, दर्शिता जैन ने 409 अंक, हेतूल अग्रवाल ने 407 अंक, कृष्णा व्यास ने 406 अंक, श्रेयांश चौरड़िया ने 405 अंक, तुषार नाहर ने 402 अंक, मुस्तफा कासुबभाईवाला ने 401 अंक, सफान अली ने 400 अंक, चिराग परियानी ने 400 अंक, स्नेहा पोरवाल ने 400 अंक प्राप्त कर दोनों ग्रुप की परीक्षा एक ही प्रयास में उत्तीर्ण की।
बड़ाला क्लासेज के निदेशक सीए निशान्त बड़ाला ने बताया कि सीए फाइनल में मोहीत माली, श्रृष्ठी मालविया, जय बाहेड़िया, श्वेच्छा खण्डेलवाल, तुषार श्रीमाली, रौनक अग्रवाल, अक्षिता नागौरी, भाविका जोदावत, चिराग मण्डोवरा ने दोनों ग्रुप की परीक्षा उत्तीर्ण कर सीए की उपाधि हासिल की।
तनिशा कुदाल ने अपनी सफलता का श्रेय भगवान, अपने माता पिता, परिवार के सभी सदस्यों सहित बड़ाला क्लासेज की फेकल्टी को दिया। साथ ही कहा कि बड़ाला क्लासेज का स्टडी मटेरियल उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ। उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ उच्च कोटि के मार्ग दर्शन जो बड़ाला क्लासेज से प्राप्त हुआ को सफलता में सहभागी माना।