उदयपुर। प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में तैयारिया की जा रही हैं। सभी भक्त मंदिर बनने को लेकर उत्साहित हैं। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान वहां पर 108 फिट लम्बी अगरबत्ती लगाई जाएगी। यह अगरबत्ती बडोदरा में बनाई गई और उसके बाद उसे अयोध्या ले जाया जा रहा हैं। गुरूवार को अगरबत्ती के रथ के उदयपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम के जिला समन्वयक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि रथ के जिले में प्रवेश करने के साथ ही हजारों भक्तों ने भव्य स्वागत किया तो वहीं शहरी सीमा में प्रवेश करने के बाद रथ की हजारों भक्तों ने अगवानी की। हाइवे से लेकर हर्ष पैलेस तक हजारों की संख्या में भक्त रथ के साथ चलते दिखाई दिए। इसके बाद हर्ष पैलेस के बाहर उदयपुर वासियों ने 108 फीट की अगरबत्ती की आरती उतारते हुए पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना ने की। अगरबत्ती रथ के उदयपुर पहुंचने पर अच्छी खासी संख्या में महिलाएं भी पहुंची और रथ के आगे पूरी आस्था के साथ नृत्य किया तो वहीं कई साधु संत भी अगरबत्ती रथ के स्वागत और पूजन कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। अगरबत्ती रथ का स्वागत करने के लिए उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा भी शामिल हुए और उन्होंने रथ की पूजा अर्चना की।
जानिए अगरबत्ती के बारे में
इस अगरबत्ती को बनाने में करीब 8 महीने लगे। यह अगरबत्ती अयोध्या में 45 दिनों तक जलेगी। इसके साथ ही 15 से 20 किलोमीटर तक के एरिया में इसकी खूशबू रहेगी। अगरबत्ती के निर्माण में गाय के घी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें हवन सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। अगरबत्ती का वजन करीब करीब 3428 किलोग्राम वजनी है। इस अगरबत्ती की लागत करीब 5 लाख रुपये बताई गई है। यह रथ प्रति घंटा पांच किलोमीटर चल रहा है। रथ के साथ 125 से अधिक भक्त भी हरिनाम कीर्तन करते हुए चल रहे हैं।
यात्रा का इन्होंने किया स्वागत
यात्रा का उदयपुर में ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, पूर्व मेयर रजनी डांगी, कार्यक्रम संयोजक पूर्व प्रधान तख्तसिंह शक्तावत, सहसंयोजक अमृतलाल मेनारिया,जितेंद्र सिंह शक्तावत, अतुल चंडालिया, कमलेन्द्र सिंह पंवार, गिरिराज सिंह सांखला आदि ने स्वागत किया। राजस्थान यात्रा प्रभारी विजय शर्मा, सह प्रभारी श्याम चौबीसा का भी स्वागत किया गया।