प्रदेश की राजधानी जयपुर और श्रीगंगानगर में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लेकसिटी में भी चिकित्सा विभाग सर्तक हो गया हैं। सीएमएचओ डॉ. शंकर बामणिया ने बताया कि राज्य सरकार की और से जारी एडवाजरी के अनुसार कार्य किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि वे कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ मास्क का उपयोग करें।
कोरोना महामारी के मरीज मिलने से एक बार फिर हडकंप मच गया हैं। श्रीगंगानगर के बाद जयपुर में दो पॉजिटिव सामने आने के बाद पूरे प्रदेश के लिए सरकार ने एडवाइजरी जारी की गई हैं। सीएमएचओ डॉ. शंकर बामणिया ने बताया कि जिले में जो कोरोना के मरीजों की पहचान के लिए अलग से ओपीडी चलाए। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में कोरोना संबंधी सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा आक्सीजन प्लांट के साथ—साथ उपकरणों को फिर से जांचा जाएगा साथ ही ब्लॉक सीएमएचओ को सभी प्रकार के निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि वे अपने क्षेत्र में विशेष ध्यान रखेगें।