कार का कांच फोड़कर पर्स से 47 हजार की नकदी चोरी
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक महिला ने दो युवकों के खिलाफ उसकी कार का कांच फोड़कर पर्स चोरी कर पर्स में से 47 हजार रूपए चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई।
पुलिस के अनुसार तारिका पत्नी भानुप्रताप सिंह धायभाई निवासी हरिदास जी की मगरी अम्बामाता ने मामला दर्ज करवाया कि उसका ऑफिस अशोक नगर मैन रोड स्थित है। रोज की तरह वह अपनी कार को मैन रोड पर 2.30 बजे के आस-पास पार्क कर ऑफिस में चली गई। शाम 4 बजे के आस-पास किसी अज्ञात का फोन आया कि उसे उसका पर्स उन्हे रेल्वे स्टेशन के पास कहीं मिला है। उन्होंने उसे पर्स लौटाया तो उसमें रखे 47 हजार रूपए नकद गायब थे। वहाँ शोरुम में लगे कैमरे को चैक किया तो 3.30 से 3.40 बजे के बीच में 2 लडको ने पत्थर से ड्राईवर सीट वाला शीशा तोड कर उसका पर्स सीट से उठाया गया व पर्स लेकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खड़े ट्रक में पीछे से बाईक घुसी, एक की मौत, एक घायल
उदयपुर। जिले के परसाद थाना क्षेत्र में कोहरे के बीच में हाईवे पर खड़ी एक ट्रक में पीछे से एक बाईक घुस गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार हर्षद (17) पुत्र मोतीलाल निवासी झालुकुआ गामडी आहडा डुंगरपुर अपने मित्र राहुल दोनो घर से एक बाईकलेकर उदयपुर आने के लिए निकले थे, जिनका हाईवे पर देव नारायण हॉटल के सामने सुबह 6 बजे सड़क के साईड में खड़े ट्रक में घुस गए, जिससे हर्षद की मौके पर ही मौत हो गई और उसका मित्र राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परसाद सरकारी हॉस्पीटल लेकर गए, जहां से एमबी चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
दुकान के बाहर से रिंग चोरी करने में एक गिरफ्तार
उदयपुर। जिले की मावली थाना पुलिस ने एक दुकान के बाहर से रात्रि के समय में रिंग चोरी करने में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मीठालाल पुत्र किशोर कीर निवासी धोलादेवरा थामला मावली ने 22 जुलाई को मामला दर्ज करवाया था कि 19 जुलाई की रात्रि को उसकी दुकान साइकिल पंचर व वेल्डिंग की धोलादेवराज चौराहे पर वह उसमें सो रहा था। रात्रि समय करीब 1 बजे के आस-पास दुकान के बाहर एक टेंपो की आवाज आई, जिससे उसकी नींद खुल गई और खिड़की से देखा तो दुकान से करीब 200 फीट दूर चालू एक टेंपो खड़ा था, जिसमें से दो व्यक्ति मुंह बांधकर उतर कर आए जो उसकी दुकान के बाहर पड़ी तीन रिम चुराकर ले जाकर चोरी कर ले गए। वह अकेला होने से घटना की सूचना उसके अंकल दिनेश कीर को मोबाइल से दी। इतने में वे लोग टेंपो को लेकर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस प्रकरण में जांच करते हुए मदनलाल पुत्र मांगीलाल भील निवासी सकरावास रेलमगरा राजसमंद को गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ की जा रही है।
पड़ोसियों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही पड़ोसियों के खिलाफ उसके साथ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार भरत पुत्र जगदीश भाणावत निवासी रामा ने मामला दर्ज करवाया कि वह भरत भाणावत सुबह करीब 9 बजे अपने घर से गाड़ी बाहर निकाल रहा था तो उसकी गाडी का पहिया उसके घर के बाहर बनी कंकूलाल पुत्र नारायण रावल की रोड़ी के ऊपर से निकल गया तो वह गाडी को बाहर लगे गोबर को हैण्डपम्प पर धो रहा था तभी जिगर पुत्र यशवंत रावल, अखिलेश पुत्र अरुण रावल, रवि पुत्र यशवंत रावल, कंकूलाल पुत्र नारायण राव, और उनकी पुत्र बहु बेका पत्नी यशवंत रावल, हीरा पत्नी अरुण रावल ने उस पर हमला कर दिया। जिगर, अखिलेश, रवि, कंकुपाल ने उसके उपर लठ से हमला कर दिया, जिससे उसके में सिर पर चोट लगी। उसके बीच बचाव में उसकी बहने, ऋतु, नीलम व माता गायत्री देवी के साथ भी मारपीट की जिसका मोबाईल में विडियो भी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधार दिए सामान के पैसों को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, क्रोस केस दर्ज
उदयपुर। जिले के घासा थाना क्षेत्र में किराणे के सामान के पैसों को लेन-देन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद और मारपीट हो गई, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार प्रेमचन्द पुत्र बिन्दाजी भगोरा निवासी लिलडी फलासिया ने मामला दर्ज करवाया कि 19 दिसम्बर को शाम 6.30 बजे वह अपने घर पर था। उसके दोनो बच्चे कृष्णा कुमार और मनीष उसकी किराने की दुकान पर थे। इसी दौरान देवीलाल पुत्र धर्मीलाल व उदयलाल पुत्र भैरूलाल उसकी दुकान पर आए और पूर्व में उधार लेकर गए 1000 रूपए के सामान के पैसे देने के लिए बुलाया। वह पैसे लेने के लिए आया तो उस पर देवीलाल ने बोतल से मार दी। बीच-बचाव में आए मांगीलाल व कृष्णा के साथ भी मारपीट कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसी तरह दूसरे पक्ष देवीलाल पुत्र धर्मीलालजी मौसिया निवासी लीलडी फलासिया ने मामला दर्ज करवाया कि 19 दिसम्बर को शाम को 6.30 बजे उसके पास प्रेमचन्द भगोरा का फोन आया और पुराने लेन-देन को लेकर उसे बुलाया। जिस पर वह अपनी बाईक पर अपने साथ उदयलाल पुत्र भैरूलाल के साथ प्रेमचन्द के दुकान पर गए। दुकान के बाहर प्रेमचन्द पुत्र बिन्दाजी व मगनलल पुत्र भैरुलाल व मनीष व कृष्ण कुमार बाहर ही थे। लेन-देन की बातचलत को लेकर प्रेमचन्द व मगनलाल ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज
उदयपुर। जिले के झाडोल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक युवक के खिलाफ उसके साथ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार जीवन सिंह झाला पुत्र कुन्दन सिंह झाला निवासी फुटिया गोगुन्दा ने मामला दर्ज करवाया कि 19 दिसम्बर को शाम 5 बजे वह अपने साथी साहिल मंसूरी दोनो झाडोल सती चौराहे पर खडे थे इतने मे टेम्पों लेकर मन्ना लाल तेली का लडका बबलू आया और उससे बहस कर मारपीट की। उसने हल्ला किया तो साहिल मंसुरी ने बीच बचाव कर छुड़वाने का प्रयास किया तो साहिल के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कान में ईयरफोन डाल पटरियां पार कर रही युवती आई ट्रेन की चपेट में
उदयपुर। शहर के भुपालपुरा थाना क्षेत्र में कान में ईयर फोन डालकर पटरियों को पार करने समय ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार शालू (25) पुत्री पुष्पेन्द्र शर्मा निवासी मावली जो उदयपुर में सेक्टर 3 में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रही थी। यह बुधवार शाम को करीब 7.30 बजे कोचिंग के बाद सेवाश्रम ओवरब्रिज के नीचे से अपने कमरे की ओर जा रही थी। इसने कान में ईयर फोन लगा रखा था। रेलवे पटरियां पार करने के दौरान इसे ट्रेन के आने का पता नहीं चला और ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे इसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर इसके परिजनों को बताया। जिस पर इसके परिजन सुबह उदयपुर आए और एएसआई अमृतलाल ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में दिमागी रूप से कमजोर एक वृद्ध ने अपने ही घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार युनुस मोहम्मद (60) पुत्र अमीर मोहम्मद निवासी गरीब नवाज कॉलोनी अंबामाता जो कलेक्ट्री में विधि अनुभाग में काम करता था पर करीब 10-15 वर्ष पूर्व ही नौकरी छोड़ चुका है। इस वृद्ध ने गुरूवार सुबह अपने कमरे में फांसी लगा ली। दोपहर को इसकी पत्नी खाना देनेे गई तो कमरा अंदर से बंद था। काफ प्रयास के बाद भी नहींं खुलने पर इसकी पत्नी ने अन्य परिजनों को बताया। जिस पर परिजन आए और दरवाजा तोड़कर देखा तो यह फांसी पर लटक रहा था। इस पर इसे तत्काल उतारकर एमबी चिकित्सालय में लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एएसआई नरेन्द्र सिंह ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
विवाहिता की तबीयत खराब होने से मौत
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की तबीयत खराब होने से उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका के पीहर पक्ष ने मौत पर शंका जताई है।
पुलिस के अनुसार पूजा (32) पत्नी राजेश कुमावत निवासी बी ब्लॉक सज्जन नगर अंबामाता जिसकी गुरूवार सुबह अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसे परिजन एक निजी चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिस पर शव को मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी, जिस पर मृतका के पीहर से परिजन आए। बताया जा रहा है कि मृतका का पीहर कांकरोली में है और इसका पिता मध्यप्रदेश में रहता है। पिता ने आकर मौत पर शंका जताई। मृतका की शादी को चार वर्ष ही होने के कारण पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारी को इस बारे में सूचित किया। देर शाम को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।