उदयपुर संभाग के सबसे बड़े एमबी हॉस्पिटल में पार्किंग निशुल्क होने से हॉस्पिटल परिसर में आए दिन वाहन चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसके अलावा वहां पर मरीजों के साथ आने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
तत्कालीन गहलोत सरकार की और से चिकित्सा के क्षेत्र में अधिकांश सुविधाएं निशुल्क करने एमबी हॉस्पिटल में पार्किंग भी निशुल्क कर दी गई लेकिन निशुल्क पार्किंग होने से उस क्षेत्र से आए दिन दुपहिया वाहन चोरी के साथ—साथ वाहनों को गलत ढंग से खडे करने से कई बार वहां से निकलने में भी मुश्किल हो जाती हैं। एमबी हॉस्पिटल परिसर में कई जगहों पर बेतरतीब तरीके से वाहनों की पार्किंग देखने को मिल जाएगी लेकिन गलत तरीके से खडी गाड़ियों की वजह से कई बार गंभीर मरीजों को इमरजेंसी पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ती हैं। हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. आर एल सुमन की माने तो पिछले तीन से चार महीनों से पार्किंग निशुल्क कर रखी हैं।
उन्होंने बताया कि अब चुनाव खत्म होने के बाद एक बार फिर पार्किंग का ठेका किया जाएगा लेकिन लोगों से किसी प्रकार की कोई राशि नहीं वसूली जाएगी। हॉस्पिटल में पार्किंग निशुल्क होने की वजह से वहां से दुपहिया वाहनों की होने वाली चोरी की बात को स्वीकारते हुए अधीक्षक ने कहां कि जल्द ही ऐसे उपाय किए जाएगें कि हॉस्पिटल से वाहन चोरी नहीं हो।