केन्द्र सरकार के मिशन इन्द्रधनुष के तहत 0 से 5 साल तक के बच्चों के सात तरह के टीके लगेंगे वहीं दूसरी और गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण किया जाएगा। इस मिशन को लेकर सीएमएचओं डॉ. शंकर बामणिया ने प्रेस कांफ्रेस कर जानकारी दी।
डॉ. बामणिया ने बताया कि इस मिशन के पांच चरण में उन ग्रामीण इलाकों में जहां पर बच्चे या गर्भवती महिलाएं जो कि टीकाकरण से वंचित रह गई हैं, उनका टीकारण किया जाएगा। डॉ. बामणिया ने बताया कि इस मिशन के तहत वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार कर ली गई हैं। प्रत्यके माह में एक सप्ताह में यह मिशन चलाकर वंचितो का टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार चाहती हैं कि कोई भी बच्चा टीकारण से वंचित नहीं रहे साथ ही जिस तरह से कोरोना में टीकाकरण के बाद रिकोर्ड के तहत प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाया गया था उसी तरह इस टीकाकरण के बाद भी प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाया जाएगा। डॉ. बामणिया ने कहा कि इस मिशन से खासकर रिमोट एरिया रहने वाले बच्चों को लाभ मिलेगा।