उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक लैपटॉप कंपनी ने अधिकृत प्रतिनिधि ने एक फर्म के खिलाफ उससे 54 लाख रूपए मूल्य के 192 लैपटॉप मंगवाकर पैसे नहीं भेजकर कूरियर कंपनी के साथ मिलकर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार विकाश पुत्र बीकेशरी चन्द्र सेठिया निवासी रिथेरधन रोड वेपेरी चैन्नई ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी को अधिकार प्राप्त फर्म मैसर्स गैईन्स इंडिया पेरीफेरलर्स प्राईवेट लिमेटेड से कम्प्युटर सामग्री का होलसैल व्यवसाय किया जाता है। व्यवसाय के सिलसिले मे हमारे कम्पनी के प्रतिनिधी को उदयपुर स्थित भारत ट्रेडर्स पता पारखेत चौराहा कानपुर रोड कलडवास उदयपुर के प्रोपराईटर गजाराम ने सम्पर्क किया एवं उसने लेपटॉप खरीदने के लिये उसकी कम्पनी से व्यवसाय करने की इच्छा जताई।
उसने आरोपी विश्वास कर उसे ऑर्डर के अनुसार माल भेजा तो आरोपी ने दो बिलो का भुगतान समय पर किया उसकी कम्पनी द्वारा माल कूरियर के माध्यम से कैश ऑन डिलेवरी बैस पर भेजा जाता है। अभियुक्त ने इस कंपनी को 16 मई को पर्चेज आर्डर दिया, जिस पर आर्डर के अनुसार 25 मई को उसकी कम्पनी द्वारा 192 डेल कम्पनी के लेपटॉप ऑक्सफोर्ड कूरियर कंपनी द्वारा भेजे गये जिनका बिल 94 लाख 34 हजार 930 रुपये का बना।
माल कैश ऑन डिलेवरी बैस पर डिलीवर किया जाना था। कूरियर कम्पनी द्वारा आरोपी के साथ मे मिलीभगत कर उदयपुर मे बिना पेमेन्ट प्राप्त किए आरोपी माल डिलीवर कर दिया एवं यह डिलेवरी रिपोर्ट पर पर्ची पर भारत ट्रेडर्स की सील भी नही लगी थी। केवल हस्ताक्षर करवा कर माल डिलीवर कर दिया। आरोपी बिना पैसा दिए कूरियर कंपनी से मिली भगत कर माल प्राप्त कर लिया। बाद में आरोपी ने फोन उठाना ही बंद कर दिया।
कंपनी ने भारत ट्रेडर्स के पते पर जाकर पता किया तो पता चला की इस दुकान आरोपी ने केवल बैठने के लिए ली थी, यहां पर किसी प्रकार का कोई व्यवसाय नही होता था। आरोपी ने धोखाधडी करने के लिए आरोपी ने अपनी फर्म का जीएसटी नम्बर भी 5 अप्रेल को ही लिया था।अपनी जीएसटी फर्म मे उसकी कम्पनी से माल खरीदने के अलावा कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ एवं कंपनी साथ मे धोखाधडी कर उससे 192 लेपटॉप कूरियर कंपनी से मिली भगत कर बिना पैमेट चुकाये प्राप्त कर कंपनी 54 लाख 52 हजार 930 रूपये हडप लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।