Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का 40वाँ वार्षिक विद्यार्थी सम्मान समारोह ,

महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का 40 वां वार्षिक विद्यार्थी सम्मान समारोह, 61 मेधावी विद्यार्थियों का होगा सम्मान

Banner

महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन की ओर से शैक्षणिक,सहशैक्षणिक एवं खेलकूद के क्षेत्र में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को दिये जाने वाले सम्मानों के तहत भामाशाह सम्मान, महाराणा राज सिंह सम्मान एवं महाराणा फतह सिंह सम्मान से 61 छात्र-छात्राओं को श्रेष्ठ उपलब्धियों के लिये सम्मानित किया जाएगा।

महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन के 40 वें वार्षिक सम्मान समारोह के संयोजक डाॅ. मयंक गुप्ता द्वारा सम्मानित किये जाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जारी करते हुए बताया कि चयनित छात्र-छात्राओं को 3 मार्च को सिटी पैलेस प्रांगण में एक विशेष समारोह में फाउण्डेशन के न्यासी डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ इनका सम्मान करेंगे।

उन्होंने बताया कि फाउण्डेशन द्वारा राजस्थान स्तर के स्नातक स्तरीय विद्यार्थियों को दिये जाने वाले अकादमिक भामाशाह सम्मान के तहत इस वर्ष 2022-2023 के 11 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक छात्र को ग्यारह हजार एक रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं पदक प्रदान किये जायेंगे।

भामाशाह सम्मान से ये छात्र होगें सम्मानित

भामाशाह सम्माने से हर्षराज सिंह राणावत फाइन आर्ट 85.3, पल्लव अग्रवाल बी.काॅम. 81.50, हीना वैष्णव बी.एससी. 89.98, श्रेया माथुर बी.एससी. (खाद्य पोषण और आहार) 91.40, जसवन्त नागदा एलएल.बी. 76.44, हर्षिता जीनगर बी.एड. 85.45, प्रियंका शर्मा बी.एससी.बी.एड. 87.27, आत्मिका गुप्ता बी.टेक. (इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) 92.00,यामिनी कुँवर शक्तावत बी.टेक. (डेयरी टेक्नाॅलोजी) 86.30, डाॅ. यशी पालीवाल बी.डी.एस. 75.52 एवं नियोवी कुमावत डिप्लोमा (इन्टीरियर डेकोरेशन) 98 प्रतिशत का सम्मान होगा।

महाराणा राजसिंह मेवाड सम्मान से ये विद्यार्थी होगें सम्मानित

संयोजक मयंक गुप्ता ने बताया कि उदयपुर नगर निगम की सीमा में अवस्थित महाविद्यालयों तथा जिले में स्थित विश्वविद्यालयों से सम्बद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को खेल-कूद, सांस्कृतिक-सहशैक्षणिक प्रवृत्तियों के लिये दिये जाने वाले महाराणा राजसिंह सम्मान के तहत इस वर्ष 2022-2023 के 15 विद्यार्थियों में प्रत्येक को ग्यारह हजार एक रु., प्रशस्तिपत्र एवं पदक से सम्मानित किया जाएगा।

प्रतीति व्यास कायकिंग, दिव्यराज सिंह राठौड़ एनसीसी, स्वास्तिका सिंह शक्तावत एनसीसी, विपुल वैष्णव़ एनसीसी, कृतिका सिंह बारहठ़ एनसीसी, खुशी गम्भीर एनसीसी, जयराज सिंह राजावत एनसीसी, साक्षी असरानी़ एनसीसी, उदितआंशु राणावत जूडो, विनिता चैहान एनसीसी एवं पर्वतारोहण, सौरव एनसीसी, युवराज सिंह एनसीसी, आदित्यराज सिंह चैहान एनसीसी, गरिमा चैहान जूडो, कौमुदी गहलोत एनसीसी एवं शूटिंग का सम्मान होगा।

महाराणा फतह सिंह सम्मान से ये छात्र होगें सम्मानित

फाउण्डेशन द्वारा शैक्षणिक, सहशैक्षणिक एवं खेलकूद के क्षेत्र में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को दिये जाने वाले महाराणा फतह सिंह सम्मान के तहत इस वर्ष 2022-2023 के 35 विद्यार्थियों को श्रेष्ठ उपलब्धियों के लिये सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक छात्र को ग्यारह हजार एक रुपये, प्रशस्तिपत्र एवं पदक प्रदान किये जायेंगे।

इसमें केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अखिल भारतीय उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक परीक्षाएं विज्ञान के लिए निलय त्रिवेदी 96.80, अपूर्व सामोता 96.60, वाणिज्य में तिथि बोहरा 98.40, दीवा कोठारी 97.81, दक्ष लोढ़ा 97.40 एवं कला में परिधि जैन 98.20, रीत आहूजा 98.00, गुन कपिल 97.60 सुनिधि खाब्या 97.20, अखिल भारतीय माध्यमिक परीक्षा के लिए कर्मण्य गुप्ता 98.20, गर्विता लावटी 97.80 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक परीक्षाएं विज्ञान में यशवन्त कँवर रावल 97.00, रितिका पूर्बिया 96.80, अंजलि सिंधल 96.20, पिनाकी सुथार 96.00 वाणिज्य सान्या कर्ण 91.00 अनमोल सचदेव 90.60 कला सुरेन्दर सिंह खरवड़ 94.0, निशित कुमावत 93.00 माध्यमिक परीक्षा प्रत्यूष तलेटिया 97.83, डिम्पल सुथार 96.67 प्रतिशत, खेल-कूद, साहित्यिक, सांस्कृतिक कलाओं में विशेष योग्यताधारी को भी दिया जाता है।

महराणा फतह सिंह विशिष्ट सम्मान से ये खिलाडी होगें सम्मानित

श्रेया सिंह-एथलेटिक, जिज्ञासा पटेल-मुक्केबाजी, गुनगुन दयारामानी- मुक्केबाजी, पुनीत मेनारिया-किक बाॅक्सिंग, चार्वी अग्रवाल- किक बाॅक्सिंग, जयादित्य सिंह राठौड़-निशानेबाजी, नमन शर्मा-मुक्केबाजी। उच्च माध्यमिक परीक्षा वाणिज्य- तमन्ना कुँवर सारंगदेवोत 94.40, कला- कृतिका तेली 95.40 माध्यमिक परीक्षा- खुशी जैन 98.17, अदिति जैन 96.67, प्रियांशी चैबीसा 96.00 प्रतिशत।

झुंझुनूं जिले के पचेरी गांव के रहने वाले शौर्य यादव हिंडौली ग्राम में स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल के छात्र है। जिन्होंने मात्र 13 साल की उम्र में अपनी प्रतिभा के दम पर 75 से अधिक प्रतिष्ठित संस्थाओं से प्रमाण-पत्र अर्जित किये थे।

वर्तमान में 10वीं कक्षा में अध्ययनरत है जिन्हें इसरो के यंग साइंटिस्ट के लिए चुना गया है जहां देश के ख्यातनाम वैज्ञानिक ट्रेनिंग दे रहे है और इनके आविष्कारों का प्रायोगिक परीक्षण किया जा रहा है। शौर्य ने एक्सीडेंट कंट्रोल इन हिल एरिया प्रोजेक्ट भी बनाया है, जिसे नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस द्वारा चुना गया है।

कांकरोली राजसंमद के तनिष्क राज सिंह चैहान को भारतीय अंतरिक्ष संगठन द्वारा अंतरिक्ष उपयोग केन्द्र, अहमदाबाद द्वारा आयोजित युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम के तहत यंग साइंटिस्ट के लिए चुने गये।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.