

उदयपुर के स्वरूपसागर के गेट खुलने के बाद शहरवासियों की भारी भीड, चारों गेट 3-3 इंच खोले

उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार अच्छी बारिश होने की वजह से झीलों में पानी की आवक जारी है। इस बीच रविवार रात को पिछोला झील के पूरी भरने के बाद स्वरूपसागर के चारो गेट 3-3 इंच खोल दिए गए हैं। यहां का पानी आयड नहीं होते हुए उदयसागर झील में पहुंच रहा है। […]