शिल्पग्राम महोत्सव : माइनस की सर्दी में भी गरमाहट देते हैं हिमाचली ऊनी वस्त्र
अपनी ही भेड़ों की ऊन से हाथ से बनाते हैं जैकेट से लेकर टोपी तक उदयपुर। पूर्व पीएम मनमाेहन सिंह के निधन पर सात दिवसीय राजकीय शोक की वजह से पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम एक जनवरी तक नहीं होंगे। अलबत्ता, हस्त शिल्पियों और हथ करघा कारीगरों के उत्पादों के प्रति मेलार्थियों का […]