राजस्थान की शिक्षा नगरी कहे जाने वाले कोटा में इन दिनों सुसाइड की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पढ़ने वाले विद्यार्थी तनाव में आकर आत्महत्या कर रहे हैं। मामलों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर जिला प्रशासन खास इंतजाम कर रहा हैं।
कोटा ज़िला कलेक्टर सख्त आदेश जारी किए है कि अब दो माह तक किसी भी कोचिंग में किसी प्रकार का टेस्ट नहीं लिया जाएगा। वहीं इससे पहले कोचिंग की ओर रविवार को टेस्ट लिए जाते थे इस पर रोक लगाई गई थी, निर्देश देने के बाद भी रविवार को कोचिंग में टेस्ट लिया जा रहा था। इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग से कूदने वाला स्टूडेंट टेस्ट देने के बाद यह कदम उठाया। वहीं छात्र आत्महत्या के मामलों देखे जाए तो अगस्त माह में यह 5वां और इस साल का 22वां मामला है।
तनाव मुक्त रह पढ़ाई करें- सीएम गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले बच्चों को कहा है कि वह तनाव मुक्त हो कर पढ़ाई करें, कोई भी परीक्षा अंतिम नहीं होती। कई बार असफलता के बाद ही कई रास्ते खुलते हैं।