उदयपुर नगर निगम की ओर से शहर में अमरूत टू योजना अंतर्गत गुरूवार को सिवरेज सिस्टम कार्य का शुभारंभ किया गया। 180 करोड़ की नए सीवरेज लाइन कार्य के शुभारंभकर्ता असम के महामहिम राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया थे। कार्यक्रम में बतौर अतिथि स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल उपस्थित रहे।
दोनों ने विधिवत पूजा अर्चना कर और शिला रख कर योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, राज्य मंत्री जगदीश राज श्रीमाली, महापौर जी एस टांक, उप महापौर पारस सिंघवी, निर्माण समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
अमृत टू के प्रथम फेज में 180 करोड़ रुपए की लागत से नए सीवरेज सिस्टम का कार्य करवाया जाएगा। इस कार्य को पूरा करने की सीमा 2025 तय की गई हैं। शहर में 152 किलोमीटर सीवरेज लाइन कार्य किया जाएगा इससे 18 हजार 620 मकानों सिवरेज कनेक्शन हो सकेंगे। इस योजना से 69 हजार 234 लोग लाभान्वित होगें। इस योजना के तहत शहर के 14 वार्डों में सीवरेज लाइन डाली जाएगी।
कार्यक्रम में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि उदयपुर नगर निगम में बोर्ड किसी भी पार्टी का भी हो हम शहर के विकास के लिए मिलकर काम करते हैं। कटारिया बोले कि हम कोटा से उदयपुर की तुलना करते हैं तो हम कमजोर पड़ते है, धारीवाल की तरफ देखते हुए बोले कि आप इशारे में समझ गए होंगे मैं क्या कहना चाहता हूं। देश में नंबर वन का शहर उदयपुर टूरिस्ट पॉइंट की दृष्टि में बने इसके लिए हमारी भी मदद कीजिए ऐसा होगा तो उदयपुर से राजस्थान की इकॉनोमी पर बहुत फर्क पड़ेगा।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि जहां पर कामों की मॉनटरिंग होती वहां पर कार्य समय पर पूरे होते है अन्यथा कई बार योजनाओं को पूरा करने में दो गुना से भी अधिक का समय लग जाता है।