उदयपुर। जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम कसने के लिए रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक ने एक दिन में 125 टीमों का गठन कर एक साथ पूरे जिले में कार्यवाही को अंजाम दिया गया। जिले के प्रत्येक थाने में थानाधिकारी के नेतृत्व में लगभग 125 से अधिक टीमों का गठन कर जिले में करीब 535 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा बदमाशों की धरपकड के लिए रविवार को अलसुबह एक साथ कार्यवाही की गई। गठित टीमों द्वारा जिले में करीब 914 से अधिक स्थानों पर दबिश दी गई। टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 437 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

इनमें आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, हत्याहत्या का प्रयास, लूट, डकैती, आदि जघन्य अपराधों में वांछित 18 अभियुक्त, स्थाई व गिरफ्तारी वारंटी 74, सामान्य प्रकरण में वांछित 26 अभियुक्त तथा निरोधात्मक कार्यवाही में नवीन विधिक प्रावधानों के तहत 301 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान स्थानीय माईनर एक्ट की कार्यवाही करते हुए आबकारी, आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के तहत 21 प्रकरण दर्ज कर कुल 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान 106 हिस्ट्रीशीटरों को भी चैक कर पूछताछ की गई।





