उदयपुर। शहर के हाथीपोल थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक महिला के खिलाफ उसे होमगार्ड में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगने का और उसके पुत्र पर फर्जी ज्वोईनिंग लैटर बनाकर देने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार कैलाश चन्द्र पुत्र गौतम मेघवाल वासा उथरदा सलुम्बर ने मामला दर्ज करवाया कि उससे सुरेखा पत्नी स्व. भगवतीलाल मेघवाल पुत्री किशनलाल मेघवाल निवासी उत्तरी आयड बेकनी पुलिया के पास आयड हाल सत्यदेव कॉलोनी सवीना उदयपुर से जान पहचान व रिश्तेदारी होने से उसकी होमगार्ड मे नौकरी दिलाने का कह कर उससे 1.20 लाख रूपए प्राप्त किए। साथ ही उसे आश्वस्त किया कि वह उसकी नौकरी लगवा देगी।
सुरेखा का पुत्र कुशाल मेघवाल जो शिवम ई मित्र सवीना से कार्य करता है वह फर्जी दस्तावेज बनाता है ओर फर्जी जोईनिग लेटर दिखाता है इस तरह से हमे विश्वास मे लेकर धोखाधडी करते हुए यह पैसा प्राप्त कर लिया। उसके द्वारा कई बार सुरेखा के घर जाकर व फोन पर नौकरी के लिये पूछा तो वह केवल आश्वासन ही दे रही थी। अब आरोपी ने नौकरी लगाने से साफ तौर से इंकार कर दिया। साथ ही धमकाया कि यदि उसने उससे पैसे मांगे तो उसे छेड़छाड़ के मामले में फंसाने की धमकी दी।
साथ ही उसे कहा कि उसकी पुलिस अधिकारियों से अच्छी जान-पहचान है, जिससे वह उसे फंसवा देगी। बाद में उसे पता चला कि इस महिला ने इसी तरह कई लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा है। यह महिला सलूम्बर मे कई बार नर्स की युनिफार्म मे आती थी तो जिस पर हमने भी उस पर विश्वास कर लिया। पीड़ित ने बताया कि वह मेडिकल की दुकान पर जॉब करता है, इसलिये उसे नौकरी की जरूरत थी तो उसने पैसा दे दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।