एंकर — हज के मुकद्दस सफर पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए आवेदन करने की शुक्रवार को अंतिम तिथि थी लेकिन अब तिथि को बढ़ा कर 20 मार्च तक कर दिया है|
वी ओ — हज कमेटी के संयोजक अय्यूब डायर ने बताया कि इस साल देर से आवेदन प्रक्रिया शुरु करने की वजह से आवेदन की तिथि को बढ़ा कर 20 मार्च तक कर दिया हैं। इस साल उदयपुर से 300 हज यात्री हज यात्रा पर जाएगें। इस बार हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी सर्कुलर में बताया गया है कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी अपने साथ एक सहयोगी को लेकर हज यात्रा पर जा सकते हैं। वहीं इस बार देश के कुल 1.40 हजार लोगों के लिए कोटा तैयार किया गया हैं। हज 2023 के लिए पहला काफिला 21 मई को रवाना होगा। वहीं अंतिम काफिला 22 जून को रवाना होगा। इस बार राज्य से हज 2023 की यात्रा पर जाने वाले जायरीनों को साढे तीन से चार लाख रुपए खर्च करने होंगे।