मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2022-23 की अनुपालना में संभाग की पहली 400 मीटर की अर्न्तराष्ट्रीय स्तर की सिन्थेटिक एथलेटिक ट्रेक का शिलान्यास राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने किया।
भारतीय अध्यक्ष वैभव गहलोत ने शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कहा कि उदयपुर के खेल गांव में सिन्थेटिक एथलेटिक ट्रेक बनने से खिलाड़ियों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के लिए आने वाले दिनों में नई योजनाएं भी लेकर आएगी। इन योजनाओं से राजस्थान के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर अपना मुकाम हासिल कर सके।
जिला कलक्टर व महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी के अध्यक्ष ताराचंद मीणा ने बताया कि उदयपुर जिले में खेलों हेतु सिन्थेटिक एथलेटिक ट्रेक गिर्वा में दक्षिण विस्तार योजना में 100 की क्षमता का सलीम दुर्रानी स्पोर्ट्स स्कूल की मुख्यमंत्री द्वारा खिलाडियों को सौगात दी हैं। इसके लिए पर्याप्त भूमि का आवटंन नगर विकास प्रन्यास के माध्यम से खेल विभाग को किया गया। जिला कलक्टर ने बताया कि सिन्थेट्रिक एथलेटिक ट्रेक के निर्माण से संभाग के हर वर्ग के एवं विशेष तौर से जनजाति बालक-बालिकाओं को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी व इन्हें राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का मौका मिलेगा।
जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि इस कार्य के लिए कार्यकारी एजेन्सी आरएसआरडीसी को कार्यादेश जारी कर दिये गये है। हुसैन ने बताया कि आरएसएमएम द्वारा 50 मीटर की शूटिंग रेन्ज के लिए 50 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं, जिसका निर्माण शीघ्र ही नगर विकास प्रन्यास के माध्यम से किया जाएगा।