सकल जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2622वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर सोमवार को भव्य शोभायात्रा एवं विशाल वाहन रैली निकाली गई। इससे पहले नगर निगम प्रांगण में दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत ने ध्वजारोहण किया और शोभायात्रा प्रारंभ हुई। महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से प्रारंभ होकर सूरजपोल, बापूबाजार, मण्डी की नाल, भडभूजा घाटी, घण्टाघर, मोती चौहट्टा, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, देहलीगेट होते हुए पुनः नगर निगम प्रांगण पहुंची। शोभायात्रा के संयोजक एवं जैन जागृति सेन्टर के अध्यक्ष सुधीर चित्तौड़ा ने बताया कि शोभायात्रा के प्रारम्भ में एक एस्कोर्ट जीप रूट क्लीयर करते हुए चली। इसमें चार बच्चें मिलेट्री ड्रेस मेें देशभक्ति का संदेश देते हुए आगे चले। उसके बाद 1500 से अधिक दूपहिया वाहन पर 3 हजार से अधिक युवक व युवतियां हाथों में जैन ध्वज लेकर शोभायात्रा में शामिल हुए।
गजराज और घोडो के साथ विभिन्न झांकिया रही आकर्षण का केन्द्र
भव्य शोभायात्रा में गजराज और 10 घोड़ों पर सवार लोग केसरियां साफा पहने हुए थे। इसके पश्चात खुली जीप में जैन प्रतीक, जैन भजनों से स्वर लहरियां बिखेरता बैंण्ड, पावा पुरी रथ चला। शोभायात्रा में विभिन्न विषयों पर बनाई गई झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। झांकियो के माध्यम से विभिन्न प्रकार के संदेश दिए गए। भारतीय जैन संघटना यूथ विगं के अध्यक्ष जय चौधरी एवं गर्ल्स विगं की अध्यक्षा तनिषा माण्डावत ने बताया कि शोभायात्रा में सभी लोग अनुशासन से चले। इसके लिए 21 प्रतिभागियों को 1-1 हजार रूपए का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा बेस्ट ड्रेसअप युवक व युवतियों के लिए प्रत्येक को 1100 रूपए का पुरस्कार दिया गया। बेस्ट रील प्रतियोगिता में प्रथम तीन सबसे ज्यादा लाईक व व्यू वाले रील को 5100, 3100 व 2100 का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। महावीर जैन परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने बताया कि सोमवार को निकली भव्य शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। शहर में विभिन्न जगहों पर समाजजनों की और से 108 तोरणद्वार लगाए गए। समाजजनों द्वारा अनैक स्थानों पर ठण्डाई, आईस्क्रीम, कुल्फी, पानी, केरी पानी, छाछ आदि प्रभावना वितरित की गई।
न्यू महावीर भवन का हुआ लोकापर्ण, समाज रत्न व भामाशाहों का हुआ सम्मान
उदयपुर। हिरणमगरी सेक्टर 3 स्थित महावीर भवन में रविवार को श्री वर्धमान जैन श्रावक समिति की और से भामाशाह सम्मान एवं लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर 13 लोगों को समाज रत्न सम्मान से नवाजा गया। वहीं 35 भामाशाहों का सम्मान किया गया। श्री वर्धमान जैन श्रावक समिति के अध्यक्ष आंनदीलाल जैन (बंबोरिया) ने बताया कि लोकपर्ण समारोह के मुख्य अतिथि मुम्बई के समाजसेवी राजेश कूकडा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी अमर सिंह वागरेचा एवं रिटायर्ड आरएएस दीपक मेहता थे। उन्होंने बताया कि लोकापर्ण समारोह से पहले नए भवन में नवकार मंत्र का जाप करवाया गया। समिति के सचिव शांतिलाल लोढ़ा ने बताया कि लोकापर्ण समारोह में समाज रत्न के रूप में डॉ सुधा जैन, भंवरलाल बंबोरिया, दिलखुशलाल सेठ, रमेश बया, भानू मलारा, परमेश्वर लाल मेहता, भोपाल सिंह दलाल, चैन सिंह खमेसरा, चंदनमल पामेचा, शिला बोरदिया, कमला हरकावत, शांतिलाल बोहरा, भंवरलाल सुराणा एवं अजीत बम्ब का सम्मान किया गया।
शोभायात्रा में यह झांकिया हुई शामिल
शोभायात्रा में विभिन्न समाज, संगठनों एवं विद्यालयों की पर्यावरण, स्वच्छ भारत अभियान, भगवान महावीर के सिद्धांत, देशभक्ति, जल संरक्षण, सेवा एवं परोपकार, नशामुक्ती, शाकाहार, सामाजिक कुरूतियों की रोकथाम व महिला सशक्तिकरण विषय पर आधारित 22 झांकियां शामिल की गई। शोभायात्रा में समाज विभिन्न संगठनों, विद्यालयो व झांकियों में प्रतिस्पर्धा रखी गई। इमसें विजेताओं को पारितोषिक दिया गया।