उदयपुर जिले के मावली कस्बे के लोपडा में मासूम की जघन्य हत्या के मामले में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए उसके भाई राजू को अपने घर पर रखने के लिए परिजनों को आश्वस्त किया है और राजू को तुरंत जनता क्लिनीक में संविदा पर नौकरी भी दिलवाई है। कलेक्टर की इस पहल पर मासूम के परिजनों ने कहां कि ऐसा कलेक्टर पहले नहीं देखा जिसने इस तरह की सहायता की हो।
लोपडा में मासूम की जघन्य हत्या के बाद प्रशासन हरकत में आया और हरसंभव मदद की बात कही लेकिन मंगलवार को जिला कलेक्टर ने इस मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए मासूम के भाई को जतना क्लिनीक में संविदा पर नौकरी दिलवाई है ताकि उनका घर गुजारा हो सके। वहीं कलेक्टर ने राजू को अपने यहां रखने का फैसला किया है ताकि वो यहां पर रहते हुए अपने सुनहरे भविष्य की कल्पना कर सकें। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि राजू अब उनके परिवार का सदस्य है। इससे पहले राजू और उसका पूरा परिवार कलेक्टर के बंगले पर गया और वहां की सुविधाओं को देखने के बाद सभी भावुक हो गए। उन्होंने भी कहा कि ऐसा कलेक्टर पहली बार देखा जिन्होंने ऐसी पहल की है।