लेकसिटी में मौसम के बदलने से जनजीवन हुआ अस्त – व्यस्त
घने कोहरे की वजह से फ्लाइट और बसें चल रही है देरी से
उदयपुर मेंशुक्रवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। हालात इतने खराब थे कि सुबह 8 तक विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम थी। विजिबिलिटी कम होने की वजह से हाईवे सहित अन्य सड़क मार्ग पर इसका खासा असर दिखाई दिया। दुपहिया वाहन चालक हो या फिर चौपहिया वाहन चालक या फिर बड़े वाहन चालक सभी वाहन चालकों को कोहरे की वजह से वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर कल सुबह महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर पहुंचने वाली सभी फ्लाइट देरी से पहुंची तो वहीं दूसरी और रोडवेज की बसें भी करीब 1 घंटे देरी से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंची। तेज सर्दी होने की वजह से बसों में आधा यात्री भार रह गया।
घने कोहरे के साथ तेज हुआ ठंड का असर
मौसम विशेषज्ञों की माने तो उदयपुर में अगले दो दिनों तक इसी तरह घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। 7 जनवरी से नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से आगामी दिनों में उदयपुर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही है।
घने कोहरे का एयरपोर्ट पर दिखेगा असर
शुक्रवार को अल सुबह से ही घना कोहरा होने की वजह से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर इसका असर देखने को मिल सकता है। यहां पर आने वाली फ्लाइट के साथ-साथ जाने वाली सभी उड़ानों में देरी होती नजर आ रही है। इससे एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।