आरपीएससी पेपर लीक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे शेर सिंह मीणा की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को एसओजी की टीम मीणा को लेकर उदयपुर पहुंची। यहां पर एसओजी की टीम ने मीणा को सीधे मजिस्ट्रेट के घर पेश किया, जहां से उसे 11 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
अब पुलिस 17 अप्रैल तक आरोपी से गहनता से पूछताछ करेगी और उसके बाद फिर से उदयपुर कोर्ट में पेश करेगी। एसओजी के एएसपी लाखन मीणा के नेतृत्व में एसओजी टीम आरोपी शेर सिंह को लेकर उदयपुर पहुंची थी। रिमांड के आदेश के बाद एसओजी की टीम उसे उदयपुर से जयपुर लेकर रवाना हो गई। टीम आरोपी शेरसिंह से यह पता करेगी कि वो यह पेपर किससे लेकर आया। उसने यह पेपर कितने में खरीदा और रिमांड के दौरान एसओजी शेरसिंह और भूपेंद्र को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ कर सकती है। फिलहाल भूपेंद्र अजमेर की हाईसेक्युरिटी जेल में बंद है।