उदयपुर। लेकसिटी में रविवार को घट स्थापना के साथ ही डांडियो की धूम मचेगी। गली मोहल्लों सहित अलग—अलग जगहों पर पांडाल में माताजी की मूर्ति स्थापना के साथ ही नौ दिनों तक भक्त डांडियो के साथ झूमते नजर आएगें। शहर में जगह—जगह माताजी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
शारदीय नवरात्रि में मां शक्ति की आराधना के लिए सभी को नौ दिनों का इंतजार होता हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना करने से इसका विशेष लाभ मिलता है। साथ ही इन नौ देवियों को नौ रंग समर्पित हैं, जिन्हें पूजा में शामिल करने से मां बेहद प्रसन्न होती हैं। ऐसे में आपको पूजा के दौरान उन रंगों को जरूर शामिल करना चाहिए। इधर शनिवार को लोक देवताओं के स्थानकों सहित देवरों में नवरात्रि की स्थापना की गई।
शक्तिपीठों पर होगें विशेष आयोजन
नवरात्रि में शक्तिपीठों पर नौ दिनों तक विशेष आयोजन होगें। माताजी के मंदिरो में सुबह—शाम विशेष पूजा अर्चना के साथ ही महाआरती की जाएगी वहीं भक्तों की भी भारी भीड रहेगी। मंदिरो में आने वाले भक्तों के लिए भी विशेष इंतजाम किए जाएगें ताकि भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो।
घट स्थापना का शुभ मुहूर्त
इस वर्ष शारदीय नवरात्रि की रविवार को शुरूआत होने जा रही हैं। घट स्थापना के शुभ मुहुर्त को लेकर पंडित गोपाल शर्मा ने बताया कि रविवार को प्रातः 6 से 7 बजे तक इसके बाद सुबह 9 से 12 बजे तक, दोपहर में 12 से 1 बजे तक, इसके बाद डेढ से 3 बजे तक और शाम को 6 से 9 बजे तक रहेगा। इन मुहुर्त में कभी भी माताजी की प्रतिमा की स्थापना की जा सकेगी।