उदयपुर शहर में मंगलवार को एक ऐसा मामला सामने जिससे सुनने के बाद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। कैजार हुसैन पाली वाला की मौत के बाद उसे सोमवार देर रात को दफना दिया गया लेकिन मृतक की पत्नी और बेटी द्धारा हत्या का आरोप लगाने से पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकाला और उसका मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया।
कैज़ार हुसैन पाली वाला की शादी कुछ वर्षो पूर्व जेहरा से हुई थी जो की रिश्ते में केज़ार की मौसी की लड़की है। केज़ार की बहन की लड़की फातिमा ने बताया कि सोमवार रात केज़ार हुसैन की मौत उसकी बहन के घर हो गई। तो उन्होंने इसकी सूचना केज़ार की पत्नी व बच्चियों को दी। इसके बाद में केज़ार की पत्नी व बच्चियां आई और केज़ार के परिजनों ने सभी रीति-रिवाजों के साथ में केज़ार को कब्रिस्तान में दफना दिया लेकिन इसके बाद देर रात केज़ार की पत्नी जेहरा अंबामाता थाने पहुंची और पुलिस को रिपोर्ट दी थी उसके पति को जहर देकर मारा गया। इस पर अंबामाता थाना पुलिस खांजीपीर कब्रिस्तान पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और शव को महाराणा भोपाल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृतक की पत्नी जेहरा ने कभी भी अपने पति से अच्छा व्यवहार नहीं किया है और पिछले 9 वर्षों से अपने पति को छोड़कर अलग रह रही हैं। आए दिन अपने पति को परेशान करने के साथ-साथ उसके परिजनों को भी परेशान करती रहती थी। केज़ार हुसैन पिछले कई वर्षों से ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित था और काफी वर्षों से अपनी बहन के घर अपनी मां के साथ में रह रहा था। केज़ार हुसैन ज्यादा बीमार होने की वजह से चलने फिरने की स्थिति में भी नहीं था और जब उसकी पत्नी के सेवा करने की बारी आई तो वह उसे छोडकर अलग रहने लग गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार रात जब केज़ार हुसैन की मृत्यु की सूचना उसकी पत्नी को दी गई तब वह सिर्फ 2 मिनट के लिए आकर देख कर चली गई। जब इतने वर्षों से उसकी पत्नी को कोई भी चिंता नहीं थी लेकिन परेशान करने की नियत से सोमवार रात को अंबामाता थाना में रिपोर्ट करवा दफनाई गई लाश को बाहर निकलवा कर हमें सामाजिक स्तर से नीचा दिखाया है।
मृतक की बेटी मारिया पाली वाला ने आरोप लगाया कि पिछले आठ से 9 वर्षों से उसके परिवार को उसके पिता से मिलने नहीं दिया जा रहा था। उसके पिता की संपत्ति पर उसकी बुआ पूरी तरह से नजरें गड़ाए हुए हैं और संपत्ति के लिए ही उसके पिता को अपने घर पर रख रखा है जब कल ही उसके पिता की जोधपुर हाई कोर्ट में पेशी थी तो कल ही उसके पिता की मृत्यु कैसे हो गई। संपत्ति के लिए उसके पिता को जहर देकर मारा गया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम होने से वस्तु स्थिति सभी के सामने आ जाएगी। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।