जैन सोश्यल ग्रुप विजय की ओर से जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड़ रिज़न का वर्ष 2023-25 का शपथग्रहण “कर्मपथ“समारोह रविवार को सुविवि के विवेकानन्द सभागार में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एवं शपथप्रदाता जैन सोश्यल ग्रुप इन्टरनेशनल फेडरेशन के अध्यक्ष अमिश दोशी,विशिष्ठ अतिथि कोटा के आईजी रेंज़ के पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा, देवस्थान आयुक्त ओ.पी.जैन, समाज सेवी कान्तिलाल जैन,आकोला महाराष्ट्र के प्रमोद सामर,मेवाड़ रिज़न के निवर्तमान अध्यक्ष मोहन बोहरा, पूर्वाध्यक्ष आर.सी.मेहता संस्थापक अध्यक्ष ओ.पी.चपलोत, अध्यक्ष निर्वाचित अरूण माण्डोत,आरती दोशी,मंजू नाहर,जेएसजी विजय के अध्यक्ष अरविन्द बड़ाला, कार्यक्रम संयोजक राजेश खमेसरा,रिज़न के सचिव महेश पोरवाल, सुभाष मेहता,जेएसजी विजय के सचिव हिम्मत सिसोदिया, जेएसजीआईएफ के पूर्वाध्यक्ष अभय सेठिया,गुणवन्त वागरेचा सहित फेडरेशन के पदाधिकारी मौजूद थे।
अमिश दोशी ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी के चेयरमैन अनिल नाहर, निवर्तमान रिज़न चेयरमैन मोहन बोहरा,चेयरमैन इलेक्ट अरूण माण्डोत,संस्थापक चेयरमैन ओ.पी.चपलोत, पूर्व चेयरमैन आर.सी.मेहता, वाइस चेयरमैन डॉ. आर.एल.जोधावत, सुभाष मेहता,पारस ढेलावत, सचिव महेश पोरवाल, संयुक्त सचिव हिमांशु मेहता,आशुतोष सिसोदिया, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत, पीआरओ एडमिन अर्जुनलाल खोखावत, पीआरओ ग्रीटिंग्स प्रितेश जैन,सहित रिज़न एवं फेडरेशन कमेटी चेयरमैन,संगिनी ग्रुप,जोन कोर्डिनेटर, एडवाईजरी बोर्ड के सदस्यों को शपथ दिलायी। दोशी ने पहली बार नाहर को भगवान आदिनाथ के श्लोक भक्तामर स्त्रोत के साथ शपथ दिलायी।
मेवाड़ रिज़न बना मेवाड़-मारवाड़ रिज़न-इस अवसर पर दोशी ने इस मेवाड़ रिज़न का विस्तार करते हुए इसे मेवाड़ रिज़न से मेवाड़-मारवाड़ रिज़न बनाने की घोषणा की। इसके साथ यह रिज़न फेडरेशन में देश का तीसरा सबसे बड़ा रिज़न बन गया। अब इस रिज़न में जहंा पहले 7 जिले हुआ करते थे,उसमें 6 नये जिले जोड़ दिये। उन्होंने कहा कि मूर्ति कैसी भी हो, यदि उसकी कीर्ति मजबूत हो तो उसे शिखर पर पंहुचनें से कोई नहीं रोक सकता है।
नव निर्वाचित चेयरमैन अनिल नाहर ने अपनी कार्ययोजना के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि मेवाड़ रिज़न शीघ्र ही कैंसर रोगियों के लिये एक नया कैंसर हॉस्पीटल,पक्षियों के लिये शहर में 21 पक्षी शालाओं का निर्माण किया जायेगा। जैन समाज के सामाजिक,धार्मिक एवं शादी-ब्याह जैसे आयोजनों में व्यंजनों की संख्या अधिकतम 21 करनें की बात को लागू किया जायेगा। इसके अलावा रिज़न की ओर से सदस्यों के लिये 30 बसों से पालीताणा की धार्मिक यात्रा, विदेश भ्रमण,सम्मेद शिखर यात्रा,तीन दिवसीय गरबा महोत्सव,महिला अधिवेशन,भगवान पार्श्वनाथ जयंती समारोह,समाज के युवाओं के लिये करियर गाईडेन्स कार्यक्रम, रिज़न लेवल मीट, 125 एन्टरप्रिन्योर की सहमति के साथ रिज़न का पावर कार्ड का लॉन्चिंग आयोजन किया जायेगा। समारोह में अतिथियों ने कुटुम्ब नामक डायरेक्ट्री का विमोचन किया गया।
समारोह में आज 9 नये सोश्यल ग्रुप व 1 संगिनी ग्रुप के गठन की घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि किसी भी ग्रुप में माला,उपरना, पगड़़ी एवं शॉल का उपयोग नहीं किया जायेगा। इन पर खर्च होने वाली राशि का उपयोग सेवा कार्याे में किया जायेगा।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रसन्न कुमार खमेसरा ने कहा कि मेवाड़ रिज़न ने पिछले कुछ वर्षाे में जो कार्य किये वे देश के अन्य रिज़न के लिये प्रेरणा स्त्रोत है। मेवाड़ रिज़न अब मेवाड़-मारवाड़ रिज़न बनने से इसके कार्याे में और तेजी आयेगी और समाजजन अधिक लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर देवस्थान विभाग के आयुक्त ओ.पी.जैन ने कहा कि कर्मपथ चल चलना आसान नहीं होता है। अब तक सबसे बड़े कर्मयोगी भगवान श्रीकृष्ण थे। जैन ने कहा कि अपने कर्म को कभी नहीं छोड़ना चाहिये,अन्यथा आने वाली पीढ़ी कर्महीन हो जायेगी। हमारा कर्मपथ सात्विक होना चाहिये। समाजसेवी कान्तिलाल जैन ने कहा कि रिज़न को जंगलों में साधु सन्तों के आहार-विहार की व्यवस्था करनी चाहिये,मार्ग में उनके साथ होने वाली दुर्घटनाओं पर संज्ञान लेना चाहिये। उन्होंने पक्षी शाला के निर्माण हेतु 1 लाख 11 हजार रूपयें देने की घोषणा की।
समारोह में जेएसजी विजय ग्रुप एंव लेकसिटी ग्रुप की सदस्याओं ने रंगारंग कार्यकमों की प्रस्तुति दी। सामर को मिला युवा गौरव सम्मान- अतिथियों ने मूलतः उदयपुर हाल आकोला महाराष्ट्र निवासी प्रमोद सामर को रिज़न की ओर युवा गौरव अंलकरण प्रदान किया गया। रिज़न की ओर से निवर्तमान चेयरमैन मोहन बोहरा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया जिसका वाचन कार्यक्रम संयोजक राजेश खमेसरा ने किया। प्रारम्भ में जेएसजी विजय के अध्यक्ष अरविन्द बड़ाला ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने शुरूआत में भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर समारोह की शुरूआत की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा चंपावत ने किया। मंगलाचरण ने भावना जैन ने प्रस्तुत किया।
तीन ने की देहदान की घोषणा -समारोह में प्रवीण शशि मेहता, अनिल नाहर एवं आजाद-मिनाक्षी लोढ़ा ने देहदान की घोषणा की।