उदयपुर जिले की गोगुंदा थाना पुलिस ने शुक्रवार को अवैध डोडे चूरे के खिलाफ बडी कार्यवाही करते हुए एक गाडी से 882 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त किया है। हांलाकि पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान दो तस्कर गाडी को छोड भागने में सफल रहे। पुलिस को इस कार्यवाही को अंजाम देने के लिए अवैध डोडे चूरे से भी गाडी का टायर बस्ट करना पड़ा।
गोगुंदा थानाधिकारी अनिल बिश्नोई ने बताया कि मुखबीर के जरिए सूचना मिली की गाडी में बडी मात्रा अवैध रूप से डोडा चूरा ले जाया जा रहा है। इस पर जाब्ते के साथ नाकाबंद की गई। इस दौरान एक संदिग्ध गाडी को रूकवाया और पूछताछ करने की कोशिश की। उसी दौरान तस्करों ने नाकाबंदी को तोडते हुए वहां से फरार हो गए। इस पर पुलिस ने कई किलोमीटर तक पीछा किया और तस्करों को पकडने के लिए गाडी के टायर को बस्ट किया। हांलाकि इसके बाद भी तस्करी करीब डेढ किलोमीटर तक गाडी को भगाकर ले गए और जसवंतगढ के जंगलो में गाडी को छोड वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाडी को जब्त किया और थाने ले आई। इसके बाद पुलिस ने गाडी में रखे कट्टों की गिनती करवाई तो कुल 41 कट्टे निकले वहीं दूसरी और अवैध डोडे चूरे का वजन 880 किलोग्राम था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकद्मा दर्ज करते हुए तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।