राजस्थान के मुख्यमंत्री ने पिछले महीने पेश की बजट में महिलाओं को बड़ी सौगात से नवाजा हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी बजट घोषणा में महिलाओं को बस में आधा किराया करने की बात कही हैं। यह योजना 1 अप्रैल से राजस्थान में लागू कर दी जाएगी। सभी महिलाएं आधा किराया देकर रोडवेज बस में सफर करेगी।
हालांकि 50 फीसदी की छूट केवल साधारण श्रेणी की बसों में ही मिलेगी। एसी, स्लीपर कोच या स्टार लाइन बसों में महिलाओं को पहले की तरह ही 30 फीसदी की छूट मिलेगी।
आपको बता दे कि पहले महिलाओं को सफर में 30 प्रतिशत की छूट दी गई दी थी। इस छूट को बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया हैं। राज्य में किराये में छूट बढ़ाने पर इसका भार रोडवेज पर आएगा। रोडवेज को हर साल 3.50 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ेगा। इस घाटे की भरपाई राज्य सरकार अपने सरकारी कोष से करेगी