प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट के अनशन पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने निशाना साधा और जोशी ने कहा कि पायलट वसुधंरा राजे के कार्यकाल में हुए घोटाले की बात कर रहे है लेकिन अपनी सरकार में जिस तरह से भूमिया पनपे उनके खिलाफ क्यों नहीं बोलते है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस धोखा देकर सत्ता में आई है। किसानों की बद्ददुआ है और युवा बेराजगार होने से वे अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है। जोशी ने कहा कि पहले जांच हुई और जांच एजेसी उसे नकार चुकी है लेकिन पायलट कांग्रेस राज में पनपे गुंडाराज, रेती माफिया या फिर बढ़ते अपराध पर क्यों नहीं बोल रहे है।
सीपी जोशी ने मासूम के परिजनों से की मुलाकात
मावली के लोपडा में मासूम की हुई हत्या के मामले में सोमवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने मासूम के परिजनों से मुलाकात की और उन्हे ढांढस बंधाया। इस मौके पर उनके साथ पार्टी के कई नेता मौजूद थे। जोशी सोमवार को राजसमंद जाने से पहले मावली के लोपडा गांव में पहुंचे। यहां पर जोशी ने मासूस में परिजनों से मुलाकात की। जोशी ने कहा कि जिस तरह से मासूम की हत्या हुई और उसके बाद पुलिस और प्रशासन ने जिस तरह का रवैया अपनाया उससे स्पष्ट है कि सरकार की मंशा क्या थी वहीं बालोतरा में हुए केस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के आंदोलन के बाद केस दर्ज होता है तो ऐसे गैर जिम्मेदाराना रवैये के लिए कोई जिम्मेदार है तो वह गहलोत सरकार जिम्मेदार है।